Breaking News

छठ पर्व के लिए साफ सफाई में जुटी निगम, रंगाई पोताई भी शुरू

CHATH POOJA NEWS : भिलाई निगम क्षेत्र के तालाब एवं उद्यानों की युद्व स्तर पर सफाई की जा रही है। त्यौहारी सीजन को देखते हुए निगम आयुक्त के निर्देश पर शहर के मुख्य मार्ग, व्यवसायिक क्षेत्र, उद्यान, कालोनी तथा गली मोहल्ले में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था किया जा रहा है।

भिलाई निगम के आयुक्त रोहित व्यास ने दिपावली पर्व एवं छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए जोन आयुक्तों को निर्देशित किए हैैं कि शहर के सभी पोल में लगे लाईट चालू हो। नगर के सभी पोल के लाईट चालू हो साथ ही छठ के लिए शहर के तालाबों की सफाई और पार में बने घेरे की रंगाई पोताई करने को कहा है। निगम के जोन आयुक्त अपनी टीम के साथ तालाबों का भ्रमण कर आवश्यक निर्देश दिए है विशेष रूप से जिन तालाबों में छठ पूजा का आयोजन किया जाता है भेलवा तालाब, कोहका तालाब, शीतला तालाब, सूर्यकुण्ड तालाब, सेक्टर 2 तालाब, सेक्टर 7 तालाब की जा रही है।

जिन तलाबों मे जलकुम्भी है, विर्सजन किए गए देव प्रतिमा के अवशेष है उसका गहराई से कचरो की सफाई कर तालाब पार की साफ. सफाई और रंगाई पोताई का कार्य किया जा रहा है। इसी प्रकार नगर के उद्यानों की भी सफाई विशेष रूप से किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *