कासगंज. जनपद भर में कोविड के लगातार कदम बड रह हैं।एक साथ पांच कोविड के स्वास्थ्य कर्मी पाँजिटिव मिलने से स्वास्थ्य अधिकारियों में हडकंप मच गया।पांच पाँजिटिव स्वास्थ्य कर्मी एक ही सीएचसी पर मिलने से सीएमओ ने 24 घंटे के लिए अशोक नगर सीएचसी की ओपीडी बंद रखने के निर्देश दिये हैं।उधर ओपीडी बंद होने से सीएचसी पर आने वाले मरीजों को बिना उपचार के ही बैरंग लौटना पडा।

बरेली: बीजेपी MLA की बेटी साक्षी मिश्रा का पति अजितेश गिरफ्तार
आपको बतादें कि कासगंज जनपद में स्वास्थ्य कर्मियों की कडी मशक्कत और कवायद के बावजूद भी कोविड 19 के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है। आलम यह कोविड 19 का उपचार करने वाले भी इसकी चपेट में आ रहे हैं।इसीक्रम में कासगंज के अशोक नगर स्थित सीएचसी में पांच स्वास्थ्य कर्मी एक साथ कोरोना पाँजिटिव आने से स्वास्थ्य कर्मियों में हडकंप मच गया। पांचो स्वास्थ्य कर्मियों को जहां आईसोलेशन किया गया है। वहीं सीएमओ डा. प्रतिमा श्री वास्तव ने 24 घंटे के लिए अशोक नगर सीएचसी अस्पताल की ओपीडी को बंद कर दिया है। जिससे अस्पताल में आये मरीजो को खासी परेशानियों क सामना करना पडा और उन्हें बिना उपचार लिये जाना पडा।