Breaking News

CP Radhakrishnan: पीएम मोदी ने विपक्ष से की समर्थन की अपील

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री मोदी ने सभी नेताओं खासकर विपक्ष से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन {राजग} से उपराष्ट्रपति पद के  उम्मीदवार के लिए समर्थन मांगा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के कई सहयोगियों सहित उनके शीर्ष नेताओं ने राधाकृष्णन का स्वागत किया। राधाकृष्णन बुधवार को अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। आपको बताते चले की भाजपा नेता सीपी  राधाकृष्णन वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं। और वे मूल रूप से तमिलनाडु से है।

उपराष्ट्रपति के चुनाव में निर्वाचक मंडल में लोकसभा और राज्यसभा में  भाजपा के नेतृत्व में  एनडीए के पास पर्याप्त बहुमत होने की वजह से विपक्षी गठबंधन इंडिया की ओर से अपना उम्मीदवार उतारने और चुनाव लड़ने के संकेत मिलने के बावजूद राधाकृष्णन की जीत तय मानी जा रही है।

प्रधानमंत्री मोदी की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी पार्टी और सभी दलों  के नेताओ से अपील की है की सभी सांसद एकजुट होकर उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए  एनडीए की ओर से तय किए गए उम्मीदवार का सर्वसम्मति से समर्थन करें। सीपी राधकृष्णन के जीवन में कोई  भ्रटाचार नहीं, कोई विवाद नहीं वे अपना जीवन बहुत सादा जिया है। सीपी राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति पद के लिए एक अच्छा नाम है। सभी ने इस नाम को  इसे स्वीकार किया है। अगर ऐसा व्यक्ति देश का उपराष्ट्रपति बनता है तो देश के लिए गौरव की बात होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *