Breaking News

Shubman Gill

ICC World Cup 2023: विश्व कप के बीच Team India को Shubman Gill ने दिया बड़ा झटका, पहले मैच से हो सकते हैं बाहर

भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व कप से पहले बड़ा झटका लगता हुआ दिख रहा है। सूत्रों के हवाले से आई खबरों में ऐसा कहा जा रहा है कि, बल्लेबाज शुभमन गिल को डेंगू हुआ है और उनका खेलना संदिग्ध है। भारत को विश्व कप का अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलना है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे विश्व कप के पहले मुकाबले से पूर्व शुभमन गिल का स्वास्थ्य बिगड़ना भारत के लिए चिंता की बात है क्योंकि सलामी बल्लेबाज ने हाल ही में कुछ बेहतरीन पारियां खेली हैं। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली थी और उस सीरीज में गिल के बल्ले से शतक आया था।

शुभमन गिल का रविवार को होने वाले मैच में खेलना संदिग्ध है। गिल पहले मुकाबले से बाहर रहते हैं तो ईशान किशन या केएल राहुल बतौर सलामी बल्लेबाज टीम इंडिया के लिए खेल सकते हैं। पिछले कुछ समय में वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के सबसे सफल बल्लेबाज गिल को तेज बुखार है। शुक्रवार को उनका डेंगू का परीक्षण होगा, जिसके बाद उनके खेलने को लेकर अंतिम फैसला किया जाएगा।

गिल ने बीते सात पारियों में दो शतकीय पारी खेली हैं। उन्होंने बीती सात पारियों में 104, 74, 27, 121, 19, 58 और 67 रन बनाए हैं। डेंगू बुखार से उबरने में डेंगू से उबरने में मरीज को सामान्य तौर पर सात से 10 दिन का समय लगता है। भारतीय टीम के सूत्रों की मानें तो गिल को लेकर मैनेजमेंट जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेगा। गिल रविवार को खेलेंगे या नहीं इसका आखिरी फैसला चिकित्सा टीम से सलाह के बाद ही लिया जाएगा। अगर मेडिकल टीम ने उन्हें फिट घोषित किया तो गिल खेल सकते हैं, लेकिन फिलहाल उनका खेलना संदिग्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *