Breaking News

बेटी के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर, मनचलों ने पिता को पीट-पीटकर मार डाला

देवरिया के एकौना थाना क्षेत्र में छेड़खानी का उलाहना देने गए पिता की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। वारदात गुरुवार की देर रात हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एकौना थाना क्षेत्र के ग्राम ईश्वरपुरा के रहने वाले भोला प्रसाद (52) की बेटी गुरुवार की शाम करीब छह बजे दरवाजे पर खड़ी थी। आरोप है कि तभी उनके पड़ोसी के घर आए रिश्तेदार के लड़के ने उसके साथ छेडख़ानी की। लड़की ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दिया।

इसे भी पढ़ें : बालों के झड़ने को रोकना है तो अपनाए यह नुस्खा

भोला इसकी शिकायत करने गए तो पड़ोसी ने अपने पूरे परिवार के साथ उन्हें बुरी तरह से लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान देर रात भोला की मौत हो गई। भोर में परिजन शव को लेकर गांव पहुंचे। शव के आते ही कोहराम मच गया।

सूचना पर एकौना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ अंबिका ने बताया कि दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।