Breaking News

अयोध्या में उमड़ रहा जनसैलाब, अब रात 10 बजे तक भक्त करेंगे रामलला के दर्शन

अयोध्या में उमड़ रहा जनसैलाब, अब रात 10 बजे तक भक्त करेंगे रामलला के दर्शन

अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भरकम भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने दर्शन का समय बढ़ाने का फैसला किया है। अब श्रद्धालु रात 10 बजे तक रामलला के दर्शन कर सकेंगे। पहले यह समय शाम 7 बजे तक ही था। सुबह की पाली में दर्शन सुबह 7 बजे से 11.30 बजे तक होंगे। बता दें कि अयोध्या में दर्शन के दूसरे दिन भी रामभक्तों का जबरदस्त जनसैलाब उमड़ा। प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे दिन यानी मंगलवार को करीब 5 लाख श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए।

प्रशासन भीड़ को लगातार कंट्रोल करने में जुटी हुई है। राम भक्त देर रात से ही कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इतजार कर रहे हैं। रामलला के दर्शन के लिए पुलिस ने आज यानी बुधवार को तीन लाइने बनाई है, जिसके माध्यम से लोगों को भेजा जा रहा है। सुबह से ही पुलिस के आला अधिकारी कैंप कर रहे हैं। भक्तों की लगभग एक किलोमीटर लंबी लाइन है। हालांकि, मंगलवार की तुलना में आज राम मन्दिर परिसर में व्यवस्था बेहतर है। बुजुर्गों और दिव्यांग लोगों को अभी आने से मना किया गया है।

आईजी रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार ने कहा कि भीड़ लगातार मौजूद है लेकिन उसके लिए व्यवस्थाएं की जा रही हैं। हम बुजुर्ग और दिव्यांग लोगों से अपील करते हैं कि वे दो सप्ताह बाद अपनी यात्रा का कार्यक्रम बनाएं। वहीं, सुरक्षा के इंतजामों पर आरएएफ डिप्टी कमांडेंट अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि मंगलवार को लोगों को जो परेशानी हुई, आज हमने उसे दुरुस्त करने की कोशिश की है।

1000 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती

उन्होंने कहा कि लगभग 1000 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। ये तैनाती आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी. वहीं, उत्तर प्रदेश के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने कहा कि लोग यहां भारी संख्या में इकट्ठा हुए हैं। प्रमुख गृह सचिव और मुझे यहां भेजा गया है. हमने भीड़ को मैनेज करने के लिए क्यू सिस्टम बनाया है। हमने लोगों के लिए चैनल बनाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *