पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और सचिन मीणा एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं। दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में सीमा और सचिन मजाकिया अंदाज में अपने दादाजी को छेड़ते नजर आ रहे हैं। वहीं दादी जी गुस्से से लाल होकर दोनों की डांट भी लगा रहे हैं।
सीमा हैदर…. एक और वायरल वीडियो#seemahaider pic.twitter.com/kV2NUqOZf1
— Amit Kasana (@amitkasana6666) October 18, 2023
बता दें कि सीमा हैदर और सचिन मीणा ने अपने लिए एक नया कमरा बनवाया है। जिसके ग्रह प्रवेश का कार्यक्रम मंगलवार को रखा गया था। खास बात ये है कि इसका खर्चा उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर कमाए पैसों से किया है। दोनों का ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में वायरल हुआ है, जिसमे सीमा-सचिन के एलावा उनके दादा जी भी हैं।
दरअसल, सीमा-सचिन जब छत पर कपडे सुखाने के लिए जाते हैं, तो इस दौरान वहां सीमा के ददिया ससुर भी मौजूद होते हैं। वहीं इस दौरान दोनों वीडियो भी बना रहे होते हैं। इसी बीच सीमा मजाकिया अंदाज में सचिन से दादा जी की तरफ कैमरा ले जाने को कहती है। सचिन जैसे ही दादा जी की तरफ कैमरा लेकर जाता है, तो वह गुस्से से लाल होकर कहते हैं, “ऐ का कर रओ है” मतलब ‘ये क्या कर रहा है।’
बताते चलें कि सीमा-सचिन के नए घर का उद्घाटन उनके वकील एपी सिंह ने किया, जो उनके मुंह बोले भाई भी है। इस दौरान उन्होंने सीमा के खिलाफ चल रही जांच के बारे में भी मीडिया को बताया। सीमा के केस को लेकर एपी सिंह ने कहा कि ‘इस मामले की जांच अभी चल रही है और सीमा एजेंसियों का पूरा सहयोग कर रही है।’