भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को वर्ल्ड कप के पहले मैच में 107 रनों से हरा दिया है। PAK के सामने 245 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 43 ओवर में 137 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई। सिद्रा अमीन (30) टॉप स्कोरर रहीं। भारत की ओर से राजेश्वरी गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। वहीं, आगरा की खिलाड़ी दीप्ति ने पाकिस्तानी कप्तान बिस्माह मारूफ को 15 रनों पर पवेलियन वापस भेजा।
आगरा के लोगों के लिए ये मैच काफी खास रहा। भारतीय महिला टीम में आगरा की दो बेटियां भी शामिल हैं। हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ पूनम को खेलने का मौका नहीं मिला। अगले मैच में पूरे भारत के साथ आगरा भी पूनम को खेलते देखने चाहता है।
आगरा की पूनम और दीप्ति हैं शामिल
न्यूजीलैंड में ICC महिला वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला सुबह साढे़ छह बजे शुरू हुआ था। इस मैच को लेकर ताजनगरी के क्रिकेट प्रेमी काफी उत्साहित रहे, क्योंकि भारत की टीम में आगरा की पूनम यादव और दीप्ति शर्मा शामिल रहीं। दोनों खिलाड़ी लंबे समय से भारतीय महिला टीम का हिस्सा हैं।
पूनम यादव के कोच मनोज कुशवाहा का कहना है कि पूनम ने वर्ल्ड कप के लिए काफी तैयारी की थी। वहीं, दीप्ति का प्रदर्शन भी हमेशा शानदार रहा ।
विश्वकप में विकेट लेने में दीप्ति नंबर वन
वर्ल्ड कप में आगरा की खिलाड़ी दीप्ति शर्मा और पूनम यादव का रोल काफी अहम रहेगा। भारतीय महिला टीम के गेंदबाजों में विश्वकप में सबसे ज्यादा विकेट लेने में दीप्ति शर्मा नंबर एक पर, तो पूनम यादव नंबर दो पर हैं। दीप्ति शर्मा ने विश्वकप में अब तक नौ मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 12 विकेट लिए हैं। उनका इकोनॉमी रेट 4.70 रहा है।
बताते चलें कि पूनम यादव ने भी नौ मैच खेले हैं और 11 खिलाड़ियों को आउट किया है। वहीं, झूलन गोस्वामी नौ मैच में 10 विकेट लेकर तीसरे नंबर पर हैं। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ दीप्ति और पूनम पर सबकी निगाह रहेगी।
भारत और पाकिस्तान के बीच 11वीं बाजी
आईसीसी महिला विश्व कप में भिड़ने से पहले भारत और पाकिस्तान अब तक 10 बार वनडे में आमने-सामने आ चुके हैं। सभी मौकों पर भारत ने पाकिस्तान को हराया है। इन 10 वनडे में से तीन मुकाबले विश्व कप की पिच पर खेले गए हैं। पिछले 10 में से नौ वनडे में भारत ने जीत मिताली राज की कप्तानी में मिली है। वहीं, एक वनडे झूलन गोस्वामी की कप्तानी में भारत ने जीता है।
भारत XI: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर, मिताली राज (कप्तान), ऋचा घोष, स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, पूजा वस्त्रकार, राजेश्वरी गायकवाड।
पाकिस्तान XI: जावेरिया खान, सिद्रा अमीन, बिस्माह मारूफ (कप्तान), ओमानिया सोहेल, निदा डार, अलिया रियाज, फातिमा साना, सिद्रा नवाज, डायना बेग, नाशरा संधू, अनम अमीन।