मिर्जापुर : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के सहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पक्के पोखरा के पास गंगा प्रदूषण के नहर में तैरता हुआ एक 60 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है।
वही इस शव के नहर के पास मिलने पर लोगो का कहना है की ये व्यक्ति बीती रात में कुछ खाने पीने का समान लेकर आए थे सुबह देखने पर पता चला कि एक आदमी नहर में तैरता दिखाई दिया पास के लोगो ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस बल मौजूद होकर व्यक्ति को नहर से निकाला गया। लाश निकलते ही लोगो के होश उड़ गए। क्यों ये लाश पुलिस कॉलोनी के पास रहने वाले जित्तू की लाश थी। लोगो ने उनके परिवार वाले को सूचना दी परिवार वाले मौके पर आए और पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी घर भेज दिया।
वही नहर के पास के लोगो का कहना है ऐसी घटनाएं इस नहर में होती रहती है इस नहर को ढकने की मांग कर रहें। नहर खुले होने के कारण आए दिन ऐसी घटनाए होती रहती लोगो का कहना है की जब ये नहर ढकी जाएगी तब ऐसी घटनाए होने के चांस एकदम कम हो जायेगी। इस खुले नहर के वजह आस पास के रहने वाले अक्रोशित है।