उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के रिकाबगंज जैसे पॉश इलाके में छोला भटूरा का ठेला लगाने वाले ठेला व्यापारी की सोमवार की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ठेला व्यवसाई का शव उसके घर में फांसी के फंदे से लटकता मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आवश्यक छानबीन की जा रही है।
दरअसल शहर के खोजनपुर ग्राम सभा स्थित मौदहा दक्षिणी निवासी बच्चन गुप्ता शहर के रिकाबगंज चौराहे पर पुलिस चौकी के पास छोला भटूरा का ठेला लगाता था। सोमवार की देर शाम घर में उसका फांसी के फंदे से लटकता हुआ शव देखकर सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। नगर कोतवाल नीतीश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला घरेलू कलह का है। बावजूद इसके छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम कराया गया है।
इसे भी पढ़े: ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए तुरंत फॉलो करें ये टिप्स