Breaking News

मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह पर जानलेवा हमला ,पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

उत्तर प्रदेश में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पर जानलेवा हमले का प्रयास हुआ है. हमला करने आया शख्स जहर और ब्लेड लेकर आया था. हालांकि, हमलावर आरोपी को कार्यकर्ताओं और सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ लिया है. इस हमले की कोशिश उस समय हुई, जब सिद्धार्थ नाथ सिंह अपना पर्चा भरने के लिए जा रहे थे. घटना मुंडेरा ट्रांसपोर्ट नगर स्थित भाजपा दफ्तर की बताई जा रही है. शख्स मंत्री की ओर हमला करने के लिए बढ़ा था, तब ही उसे पकड़ लिया गया.

बता दें कि यूपी चुनाव में भाजपा ने मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को प्रयागराज पश्चिम से प्रत्याशी बनाया है.  इस सीट से वह दूसरी दफा चुनाव लड़ रहे हैं. यहां यूपी चुनाव के पांचवे चरण में 27 फरवरी को मतदान होना है. वर्ष 2017 में सिद्धार्थनाथ सिंह ने समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी ऋचा सिंह को मात दी थी. सिंह यूपी में कैबिननेट मंत्री होने के साथ ही प्रदेश सरकार के प्रवक्ता भी हैं.

बता दें कि सिद्धार्थनाथ सिंह, देश के पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री के नाती हैं. संगठन में कार्यकर्ता से उन्होंने यूपी कैबिनेट में मंत्री तक का सफर तय किया है. आज सिद्धार्थनाथ सिंह के साथ ही कई अन्य दिग्गज नेता भी नामांकन दाखिल करने के लिए निकले थे. इसमें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (कौशांबी) भी शामिल हैं. उनके साथ जेपी नड्डा भी उपस्थित थे.