समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के कई ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी के बाद कांग्रेस फायर है। अमेठी से ताल्लुक रखने वाले कांग्रेस के पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि, अब भाजपा की विदाई तय है। 2024 में हार को सामने देख आजम खान पर दबाव बनाने के लिए उनके ठिकानों पर छापे डाले गए है। छापेमारी सिर्फ मीडिया की हेडलाइन बनाने के लिए कराई गई हैं।
दीपक सिंह ने कहा कि, आज उत्तर प्रदेश में आजम खान साहब के यहां छापेमारी कोई पहली घटना नहीं हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब जब डरती है तब तब छापेमारों से अपने काम करवाकर नेता और हेडलाइन मैनेज करने का काम करती हैं। लेकिन ये जानते हैं कि, आजम खान साहब डरने वाले नहीं हैं, टूटने वाले नहीं है। ये उन नेताओं की तरह नहीं हैं, सुरेंद्र अधिकारी, नारायण राणे, अजीत पवार टूटकर भाजपा का हिस्सा बन जाए, आज की छापेमारी मुख्यत: जो दिल्ली में शरद पवार के घर में इंडिया की बैठक हो रही है, उससे ध्यान भटकाने के लिए है, हेडलाइन बनाने के लिए है। भाजपा को इस बात का ध्यान रहे कि, अब हेडलाइन बनाने से नेताओं के यहां छापे मरवाने से कोई काम नहीं चलने वाला है। 2024 में भाजपा जा रही हैं, इंडिया आ रही है, अब भाजपा की छापेमार दस्ता अब उनके कोई काम नहीं आने वाला।
आयकर विभाग ने आजम खान के रामपुर, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, सीतापुर और लखनऊ सहित कई ठिकानों पर छापेमारी की है। दो गाड़ियों से आए आयकर विभाग के अधिकारी छापेमारी कर रहे हैं। आज सुबह से ही आजम खान के जौहर ट्रस्ट में अंजाम दी गई गड़बड़ियों के सुराग तलाश रही है। गौरतलब है कि, जौहर ट्रस्ट से हुए तमात संदिग्ध लेन-देन का पता चला था, इसके अलावा आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम द्वारा विधानसभा चुनाव के दौरान दाखिए किए गए आयकर हलफनामे में कई गड़बड़ियां मिली थी। यही कारण है कि आयकर विभाग की टीम ने उनके कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।