Breaking News

delhi air pollution

Delhi Pollution: लगातार जहरीली होती जा रही दिल्ली की हवा, लागू हो सकता है GRAP-4

राजधानी दिल्ली की हवा लगातार प्रदूषित होती जा रही हैं जिससे लोगों को सांस लेना मुश्किल हो गया है। कई लोग इससे बचने के लिए अपने अपने हिसाब से एहतियात बरत रहे है। वहीं दिवाली का त्योहार भी आने वाला है, जिसमे लोग पटाखें भी जलाते हैं जिससे वायु प्रदूषण का खतरा और भी ज्यादा बढ़ने के आसार है। दमघोंटू हवा के कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल होने लगा हैं। दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ‘अत्‍यंत गंभीर’ स्तर पर पहुंच चुका है। शुक्रवार को कई जगहों पर AQI 500 के पार चला गया। प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए दिल्ली में GRAP-3 लागू कर दिया गया है।

दिल्ली में GRAP-3 लागू होने के बाद दिल्ली-एनसीआर में पाबंदियां और ज्यादा बढ़ गई हैं। इसी के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्राइमरी तक के स्कूलों को दो दिनों तक बंद रखने की घोषणा की है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में प्रदूषण का हाल ऐसा ही बना रहेगा। दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्थिति में पहुंच गया है. शुक्रवार को कई जगहों पर AQI 500 को पार कर गया। GRAP-4 लागू करने की बात की जा रही है, हालांकि इसको लेकर अधिकारियों की बैठक और बातचीत के बाद ही ये लागू हो सकता है।

बता दें कि 0-50 के बीच एक AQI को अच्छा
– 51-100 के बीच संतोषजनक
– 101-200 के बीच मध्यम
– 201-300 के बीच खराब
– 301-400 के बीच बहुत खराब
– 401-500 के बीच गंभीर माना जाता है
– वहीं 500 से ऊपर का AQI गंभीर प्लस श्रेणी में आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *