Breaking News

Delhi Indrapuri Murder Case

Delhi Indrapuri Murder Case: बॉयफ्रेंड की बेवफाई से नाराज महिला ने बेटे को उतारा मौत के घाट, शव को बेड में छिपाया, ऐसे सुलझी हत्या की गुत्थी

राजधानी दिल्ली (Delhi) से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक महिला ने 11 साल के मासूम की गला घोंटकर हत्या कर दी। ये मामला दिल्ली (Delhi) के इंद्रपुरी इलाके का है। जहां पर एक महिला घर के अंदर घुसकर 11 साल के दिव्यांश की गला घोंटकर हत्या कर देती है और शव को घर के बेड में छिपाकर भाग जाती है। हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली (Delhi) पुलिस ने अरोपी पूजा ’24 साल’ को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। पुलिस के सामने पूजा ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है।

IPL 2022 DC vs RR: दिल्ली के सामने होगी मजबूत राजस्थान, जानें कौन सी टीम किस पर पड़ेगी भारी

पुलिस के अनुसार, 24 साल की पूजा अपने बॉयफ्रेंड की बेवफाई से काफी ज्यादा नाराज थी, जिसकी वजह से उसने अपने बॉयफ्रेंड की पहली पत्नी से बेटे दिव्यांश की हत्या कर दी, पूजा ने इस अपराध को बीते 10 अगस्त को अंजाम दिया था, जब 11 साल का मासूम अपने घर में सो रहा था और उस वक्त घर में कोई नहीं था।

NDA Meeeting: BJP के साथ सीट शेयरिंग के सवाल पर अनुप्रिया पटेल बोलीं- ‘इस पर अलग से…’

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पूजा और जितेंद्र साल 2019 से एक दूसरे के साथ लिव इन रिलेशनशिप में थे। जितेंद्र ने पूजा से अपनी पहली पत्नी को तलाक देकर शादी करने का वादा किया था, दोनों करीब तीन साल तक साथ रहे, लेकिन बाद में साल 2022 में जितेंद्र पूजा को छोड़कर अपनी पहली पत्नी और बच्चे के पास वापस चला गया था। ये बात पूजा को बिल्कुल पसंद नहीं आई, पूजा को लगा कि जितेंद्र ने अपने बेटे दिव्यांश की वजह से उसे छोड़ा है। ​पूजा जितेंद्र को सबक सिखाना चाहती थी जिसकी वजह से उसने उसके बेटे की हत्या कर दी।

पूजा ने बीते 10 अगस्त को कॉमन फ्रेंड के जरिए जितेंद्र के घर का पता पूछा, जब वो जितेंद्र के घर पहुंची तो उस वक्त घर में कोई नहीं था दरवाजा खुला था, दिव्यांश बेड पर सो रहा था। आरोपी पूजा ने मौके का फायदा उठाकर जितेंद्र के बेटे दिव्यांश की गला घोटकर हत्या कर दी और शव को बेड में छिपाकर भाग गई।

कैसे पकड़ी गई पूजा
मामले की जानकारी जब पुलिस को लगी तो इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमे पूजा की पहचान की गई। पूजा को ट्रेस करने के बाद बक्करवाला इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी पूजा ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *