दिल्ली में इन दिनों वायु प्रदूषण को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। दिल्ली में रहने वाले लोग डरे सहमे नजर आ रहे है। हालांकि बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सरकार भी काम कर रही है। अब इसी बीच सरकार ने बढ़ते प्रदूषण को लेकर अहम बैठक की। बैठक के बाद पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को यह जानकारी दी। राजधानी में 13 से 20 नवंबतर तक यह पाबंदी लागू रहेगी। इससे पहले प्राइमरी स्कूलों को 10 नवंबर तक बंद रखने का फैसला किया गया था। राजधानी में पहले ही बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर ग्रैप-4 की पाबंदियां लागू हैं।
दिवाली के बाद दिल्ली में ऑड-ईवन लागू हो जाएगा। दिल्ली में अब 6-12वीं तक सभी क्लासेज ऑनलाइन चलेंगी। इसके साथ ही 10 और 12वीं को छोड़कर सभी क्लासेज के लिए स्कूल बंद रहेंगे। दिल्ली में हर तरह के निर्माण पर पहले से ही पूरी तरह से रोक लगी हुई है। बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों पर भी रोक लगी हुई है।
14, 16,18, 20 नवंबर को ईवन नंबर की गाड़ियां चलेंगी। इसका मतलब की जिन गाड़ियों के नंबर के आखिरी अंक 0,2,4,6 और 8 है वे गाड़ियां 14,16,18 और 20 सड़कों पर उतर सकेंगी। वहीं, 13, 15, 17 और 19 नवंबर को ऑड नंबर की गाड़ियां चलेंगी। इसका मतलब है कि जिन गाड़ियों के नंबर में आखिरी अंक 1,3,5,7 और 9 है, वह इन तारीखों को सड़क पर उतरने की अनुमति होगी।
इमरजेंस बैठक के खत्म होने बाद दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि साइंटिस्ट और एक्सपर्ट के अनुसार दिल्ली में प्रदूषण की वजह तापमान का लगातार कम होना है। इसके अलावा हवा की गति 30 अक्टूबर के बाद से लगातार ठहराव की स्थिति में है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में हवा की गति लगातार कम है। 30 अक्टूबर को AQI 347, 31 अक्टूबर 359, 1 नवंबर को 364 हो गया। गोपाल राय ने कहा कि 2 नवंबर को बढ़कर यह 392, 3 नवंबर को 368 हो गया। हालांकि, सोमवार को इसमें कुछ कमी देखी गई है।