Breaking News

‘घर-घर पहुंचा दें मेरा प्रणाम’, महराजगंज में पीएम मोदी ने की ये खास अपील, जानें क्‍या है रणनीति

पीएम मोदी ने महराजगंज में चुनावी जनसभा के दौरान आए बीजेपी समर्थकों से एक खास अपील की। अपने सम्‍बोधन के अंत में उन्‍होंने लोगों से कहा कि आपको मतदान से पहले अपने क्षेत्र के घर-घर में जाना है। वहां जाकर लोगों से मिलकर सिर्फ इतना कहना है कि मोदी जी आए थे, आपको प्रणाम भेजा है।

पीएम ने लोगों से ये अपील कुछ इस अंदाज में की। उन्‍होंने कहा-भाइयों-बहनों मेरा एक काम करेंगे? पहले पूरी ताकत से हाथ उठाकर बताइए-करेंगे? बहुत छोटा सा काम है। आप मेरा ये छोटा सा काम कर दें। अब मतदान के पहले हर घर में जाना है। आप जाएंगे? हर घर में लोगों से मिलेंगे? लोगों से मिलकर बस इतना ही कहना है-‘मोदी जी आए थे आपको प्रणाम भेजा है।’ पीएम ने कहा कि ‘देखिए, यदि आप हर घर जाकर मेरा प्रणाम पहुंचाएंगे तो जो आशीर्वाद मिलेगा उसका थोड़ा आपको मिलेगा और थोड़ा मुझे मिलेगा। इसके पुण्‍य का लाभ मुझे भी हो जाएगा।

यूपी विधानसभा चुनाव के पांच चरणों के मतदान के बाद पीएम मोदी समेत तमाम राजनीतिक नेताओं ने छठें और सातवें चरण के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच सोमवार को महराजगंज में पीएम मोदी ने घर-घर प्रणाम पहुंचाने की जो अपील की उसका संदेश समझने की कोशिश हो रही है। जानकारों का कहना है कि 2022 के साथ ही बीजेपी ने अब 2024 की तैयारी भी शुरू कर दी है। पीएम का समर्थकों से यह कहना कि घर-घर प्रणाम पहुंचाने से आशीर्वाद का एक हिस्‍सा उन्‍हें मिलेगा, इसी का संकेत है। इसके पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के तमाम नेता यह कहते रहें कि यूपी चुनाव इतना महत्‍वपूर्ण है कि यह 2024 के केंद्र का चुनाव पर भी असर डालेगा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने तो लोगों से योगी आदित्‍यनाथ को दोबारा सीएम बनाने की अपील के साथ यहां तक कह दिया कि योगी सीएम बनेंगे तो मोदी जी के 2024 में एक बार फिर पीएम बनने की राह आसान होगी।