गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम से एक चौका देने वाला ,मामला सामने आया है। जहा एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के बिल में डिस्काउंट को लेकर मारपीट हो गयी। दरअसल, मरीज के तीमारदार बिल पर 50 परसेंट की छूट मांग रहे थे। वहीं, अस्पताल प्रशासन ने इससे इनकार कर दिया। इससे नाराज होकर मरीज के परिजनों ने अस्पताल कर्मियों पर लात-घूसों से हमला बोल दिया। अब पुलिस मारपीट, अस्पताल के काम में बाधा उत्पन्न करने समेत अन्य संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।
मामला गुरुग्राम के DLF फेज दो स्थित एक निजी अस्पताल का
पुलिस के अनुसार यह पूरा मामला गुरुग्राम के डीएलएफ फेज दो स्थित एक निजी अस्पताल का है। यहां एक महिला मरीज इमरजेंसी में पहुंची। इलाज के बाद महिला के परिजन बिलिंग काउंटर पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि इलाज का बिल 5667 रुपये था। परिजनों ने बिल में 50 परसेंट का छूट देने की मांग की। बिलिंग कर रहे नूर आलम ने छूट देने से इनकार कर दिया।
छूट न मिलने पर परिजन और अस्पताल कर्मचारी में बहस हुई
छूट न मिलने पर परिजन और अस्पताल कर्मचारी में बहस हो गई। दोनों तरफ से बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। कर्मचारियों का आरोप है कि परिजनों ने उन पर हमला बोल दिया। पुलिस के अनुसार अस्पताल कर्मचारियों ने मारपीट का आरोप लगाया है। उधर, परिजनों ने भी अस्पताल कर्मचारियों पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया है। अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज से साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं। मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।