Breaking News

Lucknow में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामले, स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डेंगू के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। राजधानी में पिछले तीन दिनों में डेंगू की संख्या लगातार बढ़ी है। इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी भी अलर्ट हो गए हैं।

शुक्रवार को 34 मामलों से बढ़कर शनिवार को 35 मामलों तक पहुंच गई है। रविवार को लखनऊ में छत्तीस और लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई, जो इस साल एक दिन में सबसे ज्यादा है। लखनऊ में डेंगू के 36 ताजा मामले सामने आए हैं।

राज्य की राजधानी में पिछले तीन दिनों में डेंगू की संख्या लगातार बढ़ी है, जो शुक्रवार को 34 मामलों से बढ़कर शनिवार को 35 मामलों तक पहुंच गई है। रविवार को कुल 36 मामलों में से चिनहट, अलीगंज से चार-चार, इंदिरा नगर से पांच, सरोजनीनगर और चंदर नगर से तीन-तीन मामले सामने आए।

एससी त्रिवेदी मेमोरियल ट्रस्ट हॉस्पिटल की वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अमिता शुक्ला ने कहा कि, शहर में डेंगू चरम पर है। गर्भवती महिला, बुजुर्गों और बच्चों जैसे संक्रमण के प्रति संवेदनशील लोगों को मच्छर के काटने से बचने के लिए सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करना चाहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *