Breaking News

Deoria हत्याकांड: प्रेमचन्द की पत्नी बोलीं-घर गिरा तो जान दे दूंगी, पुलिस एक तरफा कर रही कार्रवाई

पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव की पत्नी शीला यादव ने पुलिस पर एकतरफ कार्रवाई का आरोप लगाया है। शीला यादव का कहना है कि प्रेमचंद को फोन करके बुलाया गया है।

शीला यादव ने बताया कि उनके पति प्रेमचंद यादव को फोन करके बुलाया और हत्या कर दी गई। पुलिस इस पर सन्नाटा छाया हुआ है। बुधवार सुबह करीब 7 बजे पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद की विधवा शीला देवी और उनके छोटे भाई रामजी की पत्नी किरन यादव परिवार की 11 महिलाओं के साथ घाट नहा कर फफकते हुए घर लौट रही थीं।

पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आदेश
शीला यादव ने कहा कि पुलिस उसके परिवार के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई कर रही हैं। उसके पति की भी निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी गई। उसने कहा कि सोमवार सुबह तड़के उसके पति प्रेमचंद के मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले ने उन्हें लेड़हा बुलाया था। कुछ ही देर बाद लेड़हा से उसके मोबाइल पर फोन करके हत्या की जानकारी दी गई। जिस पर शीला ने अपने ससुर रामभवन को घटना की जानकारी देते हुए मौके पर भेजा था। उसके बाद कैसे क्या हुआ इसकी जानकारी शीला को नहीं है।

मकान गिरा तो दे दूंगी जान
शीला ने कहा कि उसके मकान को गिराने की धमकी दी जा रही है। पति ने इस भूमि को बैनामा लिया था। फिर उस भूमि पर मकान बनवाया गया है। उसने कहा कि अगर प्रशासन उसके मकान को गिराने का प्रयास करेगा तो वह जान दे देगी। उसने बिखलते हुए कहा कि उसके बच्चे अनाथ हो गए हैं। मकान गिर जाने के बाद उन्हें लेकर वह कहां जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *