देवरिया : उत्तर प्रदेश के देवरिया में हुई एक शादी की इन दिनों काफी चर्चा हो रही है। यहां ऑर्केस्ट्रा में बतौर डांसर काम करने वाली दो युवतियों ने मंदिर में शादी रचा ली। यह दोनों युवतियां पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं। दोनों ने अपनी शादी का पहले बाकायदा नोटरी शपथ पत्र बनवाया, उसके बाद मंदिर में शादी की। बताया जाता है कि यह दोनों युवतियां दो साल से एक साथ पति-पत्नी की तरह रहती थी।
दरअसल, भाटपाररानी थाना क्षेत्र के चनूकी गांव में एक युवक ऑर्केस्ट्रा चलता है। इस ऑर्केस्ट्रा में काम करने वाली दो डांसर आपस में इतना नजदीक हो गई कि दोनों एक दूसरे को अपना दिल दे बैठी। दोनों युवतियां पश्चिम बंगाल के अक्षय नगर कॉलोनी की रहने वाली बतायी जा रहीं है. यह दोनों आपस में पति-पत्नी की तरह रहती थी।
युवतियों ने मंदिर में की शादी
दोनों युवतियों ने मझौलीराज में प्रसिद्ध भांगड़ा भवानी माता के मंदिर में अपनी शादी रचा ली। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दोनों की शादी पंडित ने मंदिर में मन्त्रोंचार के साथ विधि विधान से कराया. दोनों ने आपस में एक दूसरे को वरमालाएं भी डाली।