Breaking News

BJP छोड़ना चाहते हैं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य? शिवपाल सिंह यादव का बड़ा दावा

BJP छोड़ना चाहते हैं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य? शिवपाल सिंह यादव का बड़ा दावा

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की सियासी तपिश लोकसभा चुनाव से पहले बढ़ती जा रही है। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सुबह-सुबह समाजवादी पार्टी पर हमला बोला तो भारतीय जनता पार्टी उस पर मजे लेने लगी। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुआ-बबुआ को लेकर ट्वीट किया। केशव के ट्वीट पर सपा के महासचिव शिवपाल यादव ने पलटवार करते हुए पूछ लिया कि ‘दल और दिल’ बदलने का इरादा तो नहीं?

दरअसल, कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने कल पत्रकारों के साथ औपचारिक मुलाकात के दौरान कहा कि INDIA के कई लोग बसपा के टच में हैं। कांग्रेस का यह बयान आते ही सपा कैंप में हलचल बढ़ गई, क्योंकि अखिलेश यादव पहले ही साफ कह चुके हैं कि जिस गठबंधन में बसपा रहेगी, हम उस गठबंधन का हिस्सा नहीं होंगे। यानि अखिलेश की ओर से INDIA में बसपा को न शामिल किए जाने का दबाव है।

केशव की चुटकी पर शिवपाल का पलटवार

ऐसे में कांग्रेस के बड़े नेता की ओर से बसपा के टच में होने का बयान आने के बाद बीजेपी ने चुटकी ली। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करके कहा, ‘कांग्रेस से बुआ हाथ न मिला लें, कहीं इसलिए तो बबुआ परेशान नहीं है। ’ इस ट्वीट का पलटवार करते हुए सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा, ‘सरकार आपकी स्वयं के संगठन और सरकार में तो चल नहीं रही है, इसलिए संगठन और सरकार के दायित्व से इतर नजर बहुत पैनी रख रहे हैं। ’

केशव और शिवपाल के बीच ट्वीट वार

पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से पूछा, ‘कहीं भाजपाई दंगल में बाहर कर दिए जाने की वजह से ‘दल और दिल’ बदलने का इरादा तो नहीं?’ बीते कुछ दिनों से केशव प्रसाद मौर्य और शिवपाल यादव के बीच कई मुद्दों को लेकर ट्वीट वार हो चुका है। हाल में बदायूं बस अड्डे को लेकर केशव मौर्य ने सपा पर हमला बोला था, जिसका जवाब देते हुए शिवपाल ने कौशांबी में हवाई पट्टी ही बनवा देने की बात कही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *