Breaking News

Dhaakad Trailer: एजेंट अग्नि बन कंगना रनौत ने दिखाया ‘धाकड़’ अंदाज, एक्शन ही नहीं हॉटनेस से भी बढ़ाया पारा

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी बेहतरीन अदाकारी के साथ ही अपने बिंदास अवतार और बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। कंगना रनौत की मोस्ट अवेटिड फिल्मों में शुमार फिल्म ‘धाकड़’ का आधिकारिक ट्रेलर रिलीज हो गया है। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जिसके बाद फैन्स इसके ट्रेलर के लिए काफी एक्साइटिड थे और अब फैन्स की ये इच्छा भी पूरी हो गई है। फिल्म धाकड़ का ट्रेलर जोरदार एक्शन से भरपूर है और ये कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा कि इससे पहले बॉलीवुड में कोई भी एक्ट्रेस इतना जोरदार एक्शन करते नजर नहीं आई हैं। वहीं एक्शन के साथ ही ट्रेलर में कंगना रनौत का हॉट अंदाज भी पारा बढ़ाता दिख रहा है।

कैसा है ट्रेलर
कंगना रनौत के साथ ही इस फिल्म में अर्जुन रामपाल, दिव्या दत्ता और शारिब हाशमी अहम किरदारों में नजर आएंगे। अर्जुन रामपाल फिल्म के मेन विलेन नजर आ रहे हैं, जबकि दिव्या दत्ता उनका साथ देती दिख रही हैं। वहीं कंगना रनौत एजेंट अग्नि के किरदार में हैं, जो विलेन्स को मात देने की पूरी तैयारी में हैं। फिल्म में कंगना रनौत बंदूकों और तलवारों से बेहतरीन एक्शन स्टंट्स करती दिख रही हैं। वहीं अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता का लुक और किरदार भी काफी स्ट्रॉन्ग नजर आ रहा है। ट्रेलर में कुछ हिस्सा ये भी दिखाता है कि एजेंट अग्नि की जिंदगी के अनछुए पहलू का भी उसे पता लगेगा, जो उसे कमजोर करेगा तो साथ ही ताकत भी देगा।

कैसा है सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन
सोशल मीडिया पर फिल्म के ट्रेलर को मिक्स रिएक्शन मिल रहा है। एक ओर जहां बड़ी तादात में फैन्स फिल्म की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि बॉलीवुड में कुछ नया और काफी बेहतरीन देखने को मिल रहा है। फैन्स का कहना है कि इस तरह का एक्शन वो भी एक फीमेल एक्ट्रेस के साथ पहली बार देखने को मिल रहा है, तो वहीं दूसरी ओर कई लोगों का कहना है कि कंगना रनौत, मार्वेल फिल्म्स की कैरेक्टर ‘ब्लैक विडो’ को कॉपी करती दिख रही है।

जानें फिल्म धाकड़ के बारे में
गौरतलब है कि धाकड़ का निर्देशन रजनीश घई ने किया है और फिल्म 20 मई 2022 को सिनेमाघर में रिलीज होगी। फिल्म के बारे में बात करते हुए निर्देशक रजनीश ने कहा था कि वह पहले ही आजमाए और किए जा चुके स्टंट्स से हटकर कुछ नया स्टाइल अडॉप्ट करना चाहते थे। उन्होंने बताया कि इस फिल्म के कुछ बहुत खास एक्शन सीक्वेंस के लिए उन्होंने US, कोरिया, कनाडा और साउथ अफ्रीका से एक्शन डायरेक्टर बुलाए। ट्रेलर से साफ हो गया है कि कंगना रनौत, एंजेंट अग्नि के साथ चाइल्ड ट्रैफिकिंग और लड़कियों को शोषण के खिलाफ एक युद्ध पर निकली है।