Breaking News

चंद्रग्रहण 2020 : आज साल का आखिरी चंद्रग्रहण, भूलकर भी ये काम न करें!

आज साल 2020 का आखिरी चंद्र ग्रहण है. चंद्रग्रहण के समय पृथ्वी, सूर्य और चंद्रमा के बीच आ जाती है. इस स्थिति में पृथ्वी की छाया से चंद्रमा ढंक जाता है. चंद्रग्रहण को खुली आंखों से देखा जा सकता है. चंद्रग्रहण के बाद अगले महीने यानी दिसंबर में 14 तारीख को सूर्य ग्रहण लगेगा. इन दोनों खगोलीय घटनाओं को भारत के अलावा दुनिया के अन्य देशों में देखा जा सकेगा. इसलिए भारत में सूतक काल मान्य नहीं होगा. हालांकि दुनिया के अन्य हिस्से में चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण लगने से आस्थावान लोग सूतक काल मानकर कोई भी शुभ काम नहीं करते हैं. ज्योतिष विज्ञान में यह भी माना जाता है कि चंद्र ग्रहण के दौरान कुछ कामों से परहेज करना चाहिए और कुछ काम इस दौरान करने से अच्छा फल मिलता है. आइए जानते हैं कौन से हैं वो काम जिन्हें चंद्रग्रहण पर नहीं करना चाहिए.

राहुल रॉय ब्रेन स्ट्रोक के कारण अस्पताल में भर्ती, मां के साथ उड़ी थी अफयेर की अफवाह!

चंद्र ग्रहण के समय बालों में तेल लगाना, भोजन करना, पानी पीना, सोना, बाल बांधना, साथी से संबंध बनाना, दातुन करना, कपड़े धोना, ताला खोलना जैसे कामों से परहेज करना चाहिए.

1-चंद्र ग्रहण के समय भगवान की मूर्ति को नहीं छूनी चाहिए.

2-चंद्र ग्रहण के समय अन्न नहीं ग्रहण करना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि इस दौरान आप जितने अन्न के दाने खाते हैं आपको नरक में उतनी ही यातनाएं झेलनी पड़ती हैं.

3-चंद्र ग्रहण के दौरान सोने से परहेज करना चाहिए. चंद्र ग्रहण में तीन प्रहार यानी कि 3 घंटे तक खाना खाना नहीं चाहिए. हालांकि रोगी, बच्चों और बुजुर्गों के लिए ये नियम नहीं हैं.

4-स्कंद पुराण के मुताबिक, चंद्र ग्रहण पर दूसरे का अनाज या किसी का दिया हुआ खाना खाने से पुण्य का नाश होता है.

5 -चंद्र ग्रहण के समय कोई शुभ काम नहीं करना चाहिए. हालांकि मन ही मन भगवान का स्मरण किया जा सकता है.

चंद्र ग्रहण में क्या करें-

1-चंद्र ग्रहण लगने से पहले नहा धो करके भगवान की पूजा अर्चना और हवन करना चाहिए.

2-पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, ग्रहण के समय किए गए दान से सामान्य से कई गुना फल मिलता है. इस दौरान पुण्य कर्म करने चाहिए.