Breaking News

डायल-112 के ADG अशोक कुमार हटाए गए, जानें किसे मिली जिम्मेदारी

Lucknow News: यूपी डायल-112 में काम करने वाली लड़कियां छुट्टियां, वेतन और ऑफर लेटर की मांग पर सोमवार से धरने पर बैठी हैं। मंगलवार को सीएम आवास की तरफ जाते समय उन्हें हिरासत में लेकर ईको गार्डन भेज दिया गया। कर्मचारियों का कहना है कि‌ सरकार नई कंपनी को ठेका दिया। अब पुराने कर्मचारी सड़क पर आ गए। नई कंपनी मनमाने एजेंडे पर काम करा रही है। शिफ्ट पूरी होने के बाद भी काम कराया जाता है। अधिक काम करने पर अतिरिक्त पैसा देने का लालच भी दिया, लेकिन पैसा नहीं मिला। अब योगी सरकार ने ADG अशोक कुमार को हटा दिया। उन्हें पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से अटैच किया गया है।

सैलरी और छुट्टी को लेकर धरने पर बैठीं लड़कियां

यूपी-112 कंट्रोल रूम को मैन पावर उपलब्ध कराने का टेंडर MDSLटेक महिंद्रा के पास था। समय खत्म होने के पर 3 नवंबर से वी विन के पास आ गया। वी विन ने नए सिरे से काम शुरू कर दिया। इस पर पहले से काम करने वाली लड़कियों ने कहा कि 12 हजार रुपए वेतन मिलताा है। उसे बढ़़ाकर 18 हजार रुपए कर दिया जाए। कंपनी ऑफर लेटर भी दे। महीने में चार साप्ताहिक अवकाश और 2 आकस्‍मिक अवकाश मिलना चाहिए।

पुलिस ने लड़कियों को खींचकर वैन में डाला

पुलिस ने प्रदर्शन कर रहीं लड़कियों को खींचकर वैन डाला। प्रदर्शन कर रहीं लड़कियां सड़क पर बैठ गईं। पुलिस वाले उन्हें उठाकर ले जाने लगे। जिसमें कई लड़कियों के कपड़े फट गए थे। दरोगा ने धमकी देते हुए कहा, “मुकदमा लिख जाएगा, सबका करियर खराब हो जाएगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *