Breaking News

कुर्सी तक नहीं मिली मुंह लटकाए बैठे थे; योगी ने मुलायम-अखिलेश के साथ शिवपाल की तस्‍वीर पर कसा तंज

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने करहल में जनसभा को सम्‍बोधित करते समाजवादी पार्टी और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव पर एक के बाद एक कई वार किए। इसके साथ ही उन्‍होंने सपा से विलय के बाद शिवपाल सिंह यादव की स्थिति को लेकर तंज भी कसा। सीएम ने कल करहल में जनसभा के बाद इटावा में विजय रथ यात्रा के दौरान मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के साथ शिवपाल की तस्‍वीर की ओर इशारा करते हुए कहा, बेचारा शिवपाल जो प्रदेश का नेता था उसे बैठने के लिए कुर्सी भी नहीं मिली और वह मुंह लटकाए बैठा था। क्या दुर्गति थी उसकी। वह दुर्गति देखते हुए लग रहा था कहां यह प्रदेश भर में घूमता था। नेता जी का प्रमुख सिपाहसलार होता था। कल कुर्सी का हत्था मिला बैठने के लिए। दुर्गति का जीता जागता नमूना बन गए हैं शिवपाल यादव।’

दरअसल, कल विजय रथ यात्रा के दौरान जारी तस्‍वीरों में शिवपाल सिंह यादव रथ के अंदर मुलायम सिंह यादव की कुर्सी के हत्‍थे पर बैठे नज़र आ रहे हैं। वहीं बगल में अखिलेश यादव भी अपनी कुर्सी पर बैठकर लोगों का अभिवादन स्‍वीकार करते दिख रहे हैं। रथ यात्रा की तस्‍वीरों को अखिलेश ने अपने ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया है। पिता मुलायम सिंह यादव और चाचा शिवपाल सिंह यादव के साथ वाली इस तस्‍वीर के साथ उन्‍होंने लिखा है- ‘बड़ों का आशीर्वाद और जनता का साथ… अबकी लेकर आएगा ऐतिहासिक बदलाव।’

इसी रथयात्रा के दौरान समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता एक बुल्‍डोजर पर भी सवार दिखे थे। सपा कार्यकर्ता इस बुल्‍डोजर पर सपा का चुनाव निशान साइकिल लेकर चढ़ गए थे। उन्‍होंने इसे भाजपा के बुल्‍डोजर का जवाब बताया था।

गौरतलब है कि गुरुवार को लम्‍बे अर्से बाद मुलायम सिंह ने किसी चुनावी जनसभा को सम्‍बोधित किया। वह करहल सीट से सपा उम्‍मीदवार और अपने बेटे पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव के लिए वोट की अपील करने पहुंचे थे। मुलायम के इस कार्यक्रम को लेकर विजय रथ यात्रा में भी सपाइयों का जोश देखने को मिला। आज सीएम योगी भी करहल पहुंचे। उन्‍होंने सपा और अखिलेश यादव पर जमकर सियासी तीर छोड़े।