Breaking News

जालौन: दर दर भटक रही ट्राई साईकिल के लिए विकलांग छात्रा, जमीन पर रगड़ने से दोनों पैरों में पड़ गए है छाले

Jalaun News: अगर मन की दृण इच्छा शक्ति मजबूत हो तो उसे कोई भी परेशानी हिला नहीं सकती ऐसा ही दिव्यांग छात्र के साथ देखने को मिला जो पठन पाठन के लिए अपने गांव से 13 किलो मीटर दूरी पर स्थित महावीर इंटर कालेज सामी में कक्षा 11 में अध्ययन करने के लिए जाती है और उसकी दिव्यांगता भी उसे जाने से नहीं रोक पाती।

मामला है तहसील क्षेत्र के ग्राम सींगपुरा का है जहां के निवासी गोटीराम की पुत्री राजकुमारी चलने में सक्षम नही है और वह कक्षा 11 की पढ़ाई ग्राम सामी स्थित महावीर इंटर कालेज से कर रही है लेकिन पठन पाठन के लिए जाने में दिव्यांग होने के कारण छात्रा राज कुमारी को परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिस पर छात्रा के पिता गोटीराम ने दिन गुरुवार को उपजिलाधिकारी अतुल कुमार को पत्र सौंपकर अपनी पुत्री को अध्ययन हेतु जाने के लिए ट्राई साइकिल दिलवाए जाने की गुहार लगाई है।

रिपोर्ट- सद्दाम हुसैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *