देश का सबसे बड़ा लोकप्रिय त्योहार दिवाली कल ही है. इस दिन पूरा देश रोशनी से जगमगाता नजर आता हैं. ये त्योहार 14 नवंबर को पुरे देश भर में बड़े धूम-धाम से मनाया जाएगा. इस दिन के लिए सभी लोग महीनों पहले तैयारी शुरू कर देते हैं. घर की साफ सफाई से लेकर सजावट, नए कपड़े और खाने-पीने की तैयारी के बाद अब सभी को शनिवार के दिन का इंतज़ार हैं. दिवाली पर लाइट्स, दिये और मिठाइयों के अलावा रंगोली भी काफी खास मानी जाती है.

इस त्योहार में खास बात यह होती हैं की, सभी के घरों के आगे बनी रंगोलियां. आपको बता दें कि, देश के अलग-अलग हिस्सों में अलग तरह की रंगोली बनाने का रिवाज है. कुछ लोग पैंट से, तो कुछ रंगबिरंगे पाउडर तो कुछ लोग फूलों से रंगोली बनाकर मां लक्ष्मी के आगमन की तैयारी करते हैं.

Mirzapur का तीसरा सीजन जल्द होगा रिलीज, मेकर्स ने की घोषणा
तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं तरह-तरह की रंगोलियों के बारे में, जिसे आप भी आसानी से अपने घर के दरवाज़े पर बना सकती हैं. और इस साल अपने घर को ओर भी ज्यादा खूबसूरत बना सकें…..
