शुक्रवार का दिन धन की देवी माता लक्ष्मी की पूजा के लिए उत्तम माना जाता है। इस दिन भक्त देवी मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं। मान्यता है कि, ऐसा करने से देवी मां की अपार कृपा बरसती है लेकिन इसी के साथ ही अगर शुक्रवार के दिन कुछ ज्योतिषीय उपायों को किया जाए तो जीवन की परेशानियां दूर हो जाती है साथ ही धन लाभ व सुख समृद्धि का आशीर्वाद भी मिलता है तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं शुक्रवार के सबसे आसान उपाय।
करें ये अचूक उपाय-
शुक्रवार की शाम स्नान आदि करके साफ वस्त्रों को धारण करें इसके बाद माता लक्ष्मी की विधि विधान से पूजा कर माता को कमल के पुष्प अर्पित करें। मान्यता है कि ऐसा करने से देवी मां प्रसन्न हो जाती है और अपने भक्तों को सुख समृद्धि का आशीर्वाद भी प्रदान करती है। इसके अलावा कुंडली का शुक्र भी मजबूत होकर शुभ फल प्रदान करता है।
शास्त्र के अनुसार नीम के पेड़ में मां दुर्गा का वास होता है, ऐसे ग्रह दोष से मुक्ति के लिए शुक्रवार के दिन नीम के पेड़ पर जल अर्पित करें साथ ही प्रणाम कर आशीर्वाद भी प्राप्त करें। इससे सभी तरह के ग्रह दोषों से मुक्ति मिल जाती है। लक्ष्मी जी का आशीर्वाद पाने के लिए आप शुक्रवार के दिन गरीबों व जरूरतमंदों को सफेद वस्त्र, चावल, आटा, चीनी, दूध, दही आदि का भी दान कर सकते हैं। इससे धन संकट से मुक्ति मिल जाती है।