Breaking News

vinod singh Dr Ghanshyam tiwari murder case Dr Ghanshyam tiwari murder case

Sultanpur: Dr घनश्याम तिवारी हत्याकांड को पूर्व मंत्री Vinod Singh ने बताया अमानवीय, लोगों से की ये अपील

23 सितंबर को सुल्तानपुर में डॉक्टर घनश्याम तिवारी की हत्या मामले में पूरे उत्तर प्रदेश में आक्रोश है। हर कोई पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग कर रहा है। कई नेता और सांसद पीड़ित परिवार से मिल रहे हैं और न्याय दिलाने का अश्वासन भी दे रहे हैं। इस मामले केा लेकर विधायक सुल्तानपुर एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने इसे अमानवीय बताया है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों ने अनुरोध किया है कि, जनता के सभी समूहों, वर्गों, जातियों और धर्म संप्रदाय के लोगों को उठानी चाहिए आवाज।

उन्होंने एक प्रेस रिलीज में उन्होंने कहा कि, घटना से मैं बेहद दुखी हूं और इस अमानवी क्रूरतापूर्ण हत्या की भर्त्सना करता हूं। मैं पीड़ित परिवार से मिला और उनके दुख में अपने दुख को साझा किया। प्रशासन से वार्ता करके अ​प​राधियों को शीघ्र अति शीर्घ दंड दिलाने हेतु संबंधित अधिकारियों पर दबाव भी बनाया है। इसके साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार को मदद का आश्वसन भी दिया है। उन्होंने अपनी प्रेस रिलीज में कई बातें कही है जो आप यहां पर देख सकते हैं।

vinod singh Dr Ghanshyam tiwari murder case Dr Ghanshyam tiwari murder case
vinod singh Dr Ghanshyam tiwari murder case Dr Ghanshyam tiwari murder case

गौरतलब है कि, बीते 23 सितंबर की शाम डॉक्टर घनश्याम तिवारी की शहर में ही हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में सियासत भी गरमा गई है। कई विपक्षी पार्टीयों के नेताओं ने इस घटना को लेकर ​योगी सरकार और बीजेपी पर निशाना भी साधा। इसका कारण ये है कि घनश्याम तिवारी हत्याकांड का मुख्य आरोपी अजय नारायण सिंह का भाजपा से कनेक्शन है।

हालांकि इस हत्याकांड के बाद योगी सरकार ने भी एक्शन किया और मुख्य आरोपी अजय नारायण सिंह की कई अवैध संपत्ति पर बोल्डजर कार्रवाई की है। इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों को सख्स निर्देशन दिए है कि इस मामले में जरा भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब तक आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *