Breaking News

dr ghanshyam tiwari sultanpur

Sultanpur: भाजपा नेता का ऐलान, योगी के बाप की नहीं है भाजपा, योगी है भाजपा के किराएदार

जी हां डॉ घनश्याम त्रिपाठी हत्याकांड को लेकर सुल्तानपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को खिलाफ बिगुल बजा है। खाटी जन संघी परिवार के डॉक्टर महिमा शंकर द्विवेदी ने तो मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ सीधा मोर्चा खोल दिया है।

दरअसल डॉ घन श्याम त्रिपाठी हत्याकांड को लेकर ब्राह्मणों में जबरदस्त गुस्सा है। ब्राह्मण समाज के नेताओं का आरोप है की हत्या आरोपी अजय नारायण सिंह दिग्गज भाजपा नेता का भतीजा है। ऐसे में डॉ घनश्याम त्रिपाठी हत्याकांड में कार्यवाही धीमी है। इसलिए निशाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ है। ब्राह्मण नेताओं ने डॉ त्रिपाठी हत्याकांड पर 30 सितम्बर को सर्व दलीय सभा बुलाई है।

सभा का मकसद योगी सरकार को ब्राह्मणों की ताकत का अहसास कराना और डॉ त्रिपाठी परिवार को न्याय दिलाना है। फिलहाल सीएम योगी ने मामले को लेकर डीएम-एसपी को सख्त निर्देश दिए हुए है। योगी के आधेश पर आरोपियों के खिलाफ बुल्डोजर एक्शन हो चुका है। आरोपी पर ईनाम घोषित हो चुका है और अब पुलिस तमाम टीमें लगाकर आरोपी को पकड़ने के प्रयास में लगी है।

ब्यूरो रिपोर्ट nttv bharat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *