Breaking News

पंच तत्व में विलीन हुए डॉ.नित्या आनंद, मंगलवार को होगा शांति पाठ

पंच तत्व में विलीन हुए डॉ.नित्या आनंद, मंगलवार को होगा शांति पाठ

CDRI के पूर्व निदेशक पद्मश्री डॉ. नित्या आनंद का आज अंतिम संस्कार हो गया। अंतिम यात्रा में उनके परिवारीजन के साथ घर के करीबी सदस्य और KGMU और लोहिया संस्थान के डॉक्टर शामिल हुए। नम आंखों से अंतिम संस्कार में मौजूद लोगों ने उन्हें विदाई दी।

भैंसाकुंड में हुआ अंतिम संस्कार

सोमवार को उनकी शव यात्रा निराला नगर स्थिति आवास B-62 से बैकुंठ धाम भैंसाकुंड पहुंची। यहां विद्युत शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार किया गया।अंतिम पड़ाव पर पहुंचते ही यात्रा पर शामिल लोगों आंखें छलक आई।

अंतिम दर्शन में पहुंचे थे दिग्गज

शनिवार को सुबह 8 बजे के करीब 99 साल के CDRI के पूर्व निदेशक डॉ. नित्या आनंद का SGPGI में इलाज के दौरान निधन हो गया था। अंतिम दर्शन के लिए उनके शव को निराला नगर के आवास में रखा गया था। इस दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक समेत स्वास्थ्य विभाग के तमाम अफसर और KGMU – लोहिया संस्थान के डॉक्टरों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

30 जनवरी को होगा शांति पाठ

डॉ. नित्या आनंद की आत्मा की शांति के लिए परिवार की तरफ मंगलवार को शांति पाठ का आयोजन किया जाएगा। अंतिम पाठ मंगलवार को शाम को घर के नजदीक ही एक निजी लॉन में आयोजित किया जाएगा। डॉ. नित्या आनंद अपने पीछे 2 बेटे (नीरज और नवीन) और एक बेटी (सोनिया) को छोड़ गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *