Breaking News

Sultanpur: देवरिया में अखिलेश को क्यों याद आया सुल्तानपुर का डॉ. त्रिपठी हत्याकांड?

Sultanpur News: अखिलेश यादव ने देवरिया में सुल्तानपुर के चर्चित डॉ. घनश्याम त्रिपाठी हत्याकांड का जिक्र किया. तो एक बार फिर डॉ. त्रिपाठी हत्याकांड चर्चा में आ गया। दरअसल अखिलेश ने देवरिया में डॉ. त्रिपाठी हत्याकांड का जिक्र भाजपा के मंत्रियों औऱ नेताओं पर तंज कसने के लिए किया. अखिलेश यादव ने प्रेम यादव के परिवार से मिलने के बाद कहा कि भाजपा के तमाम मंत्री और नेता जो इस मामले को जातिगत मुद्दा बना रहे है. ब्राम्हण परिवार से हमदर्दी दिखा रहे है. पीड़ित ब्राम्हण पक्ष को इंसाफ दिलाने की बात कर रहे है. वह भाजपा नेता तब कहा थे जब सुल्तानपुर में ब्राम्हण डॉक्टर की निर्मम हत्या हो गई थी. तब भाजपा का कोई नेता पीड़ित ब्राम्हण परिवार से मिलने औऱ फोटो खिंचाने नहीं गया. क्योंकि वहां आरोपी एक विशेष जाति का था. जबकि देवरिया में जहां ब्राम्हण औऱ यादव दोनों परिवार पीड़ित है तो भाजपाई ब्राम्हण परिवार के हमदर्द बन रहे है।

फिलहाल अखिलेश के इश बयान को लेकर भाजपा के पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री और राष्ट्रीय परशुराम परिषद के संस्थापक पंडित सुनील भराला फायर हो गए. और अखिलेश यादव को याद दिलाते हुए कहा कि वह खुद डॉ. त्रिपाठी के पीड़ित परिवार से मिले थे. और डीएम एशपी को टाइट भी किया था. लेकिन खुद अखिलेश यादव जो दूसरों में जातिवादी होने का इळ्जाम लगाते है वह खुद सुल्तानपुर जनपद में जाने के बावजूद डॉ. के परिवार से मिलने नहीं गए। और जब बात अपने समाज की आई तो देवरिया पहुंचे गए. ऐसे में जातिवादी कौन है जनता तय करेगी।

आपको बता दें कि अखिलेश यादव डॉ. त्रिपाठी की हत्या के दो दिन बाद सुल्तानपुर जनपद में पूर्व विधायक अबरार अहमद की श्रद्धांजलि सभा में गए थे. अखिलेश ने फोन पर डॉ. त्रिपाठी के भाई से बात कर इंसाफ दिलाने का भरोसा जताया था. लेकिन अखिलेश का परिवाल से ना मिलने जाना उस समय भी चर्चा का विषय बना हुआ था। और अब अखिलेश यादव ने खुद ही देवरिया कांड में भाजपाइयो को घेरने के लिए चर्चा को ताजा कर दिया है.

रिपोर्ट- निसार अहमद

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *