Breaking News

Ayushmann Khurrana Dream Girl 2 Review

Dream Girl 2 Review: कॉमेडी और रोमांस का डबल डोज हैं Ayushmann Khurrana की ड्रीम गर्ल 2, सिनेमाघर जाने से पहले पढ़ें रिव्यू

बॉलीवुड कलाकार आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl 2) आज देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl 2) का प्रमोशन मेकर्स काफी समय पहले से कर रहे थे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl 2) उनकी साल 2019 में आई फिल्म ड्रीम गर्ल का सीक्वल है। ड्रीम गर्ल ने बॉक्स आफिस पर अच्छी कमाई की थी और लोगों की तरफ से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। हालांकि अब ड्रीम गर्ल 2 से लोगों को और मेकर्स को काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। अगर आप फिल्म ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl 2) देखने जा रहे हैं तो इससे पहले इसका रिव्यू जरूर जान लें।

Ayushmann Khurrana की फिल्म Dream Girl 2 का फैंस को इंतजार, एडवांस बुकिंग में मिल रहा जबरदस्त रिस्पांस

कहानी
फिल की कहानी मथुरा के एक लड़के करम यानि आयुष्मान की। करम के पिता जगजीत सिंह यानि अन्नू कपूर ने खूब सारा कर्ज लिया हुआ है। करम को एक लड़की से प्यार हो जाता है जिसका नाम परी अनन्या पांडे है। परी के पिता उस पर शादी का दबाव बना रहे हैं। परी के पिता ने करम के आगे एक शर्त रख दी है। अब करम करे तो क्या करे तो वो पूजा बन जाता है, पूजा न जाने कितनों की ड्रीम गर्ल है। फिल्म में आगे क्या होता है इसके लिए आपको सिनेमाघर का रूख करना होगा।

कैसी है फिल्म
आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे द्वारा अभिनीत फिल्म ड्रीम गर्ल 2 काफी मजेदार है। ​इसमे कई ऐसे डायलॉग हैं जो लोगों को हंसने पर मजबूर कर देगें। ये कहा जा सकता है कि ये एक मजेदार फिल्म है, इसकी कहानी और कलाकारों का अभिनय आपको जरूर पसंद आने वाला है।

एक्टिंग
अभिनेता आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के ऐसे अभिनेता है जिन्होंने अपने करियर के दौरान कई ऐसी फिल्मों में काम किया है जिसमे उनके अभिनय को लोगों को पसंद किया है। इस बार भी उन्होंने अपने चाहने वालों को निराश नहीं किया है। आयुष्मान खुराना लोगों का मनोरंजन करने में कामयाब हुए हैं। वहीं अगर हम अनन्या पांड की बात करें वो हमेशा की तरह नजर आ रही है, अनन्या अपने ​अभिनय से कुछ खास प्रभावित नहीं कर पाई। वहीं परेश रावल, राजपाल यादव, अभिषेक बनर्जी, मनोज जोशी, सीमा पाहवा, मनजोत सिंह और विजय राज जैसे कलाकारों ने काफी अच्छा काम किया है जिसको देखने का मन करता है।

निर्देशन
राज शांडिल्य ने फिल्म को काफी अच्छे से डायरेक्ट किया है। उन्होंने ही फिल्म को नरेश कथूरिया के साथ मिलकर लिखा भी है। हर किरदार के साथ इंसाफ किया गया है। हर किसी को सही जगह दी गई है और फिल्म पर डायरेक्टर की पकड़ साफ नजर आती है। राज ने बताया है कि बिना ज्ञान दिए भी लोगों को अच्छी बातें समझाइ जा सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *