Breaking News

UP: आगरा के NH 19 पर नसे में ट्रक ड्राइवर ने 20 गाड़ियों को रौंदा, 3 लोगों की मौत, 9 घायल

UP: आगरा के NH 19 पर नसे में ट्रक ड्राइवर ने 20 गाड़ियों को रौंदा, 3 लोगों की मौत, 9 घायल

आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा के नेशनल हाईवे 19 (NH 19) पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां हाईवे पर एक बेकाबू ट्रक ने करीब 20 गाड़ियां रौंद दिया। इस हादसे में 3 लोगों की मौते पर ही मौत हो गई और 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है।

लोगों ने कैंटर के टायर पर चढ़कर रोकने का प्रयास किया, लेक‍िन ड्राइवर ने स्पीड बढ़ा दी। करीब डेढ़ किलोमीटर तक जो भी गाड़ी सामने आई उसे रौंदता हुआ निकल गया। इस बीच एक बाइक में आग भी लग गई।

गुरुद्वारा गुरु ताल के पास पुलिस के बैरियर को तोड़ते हुए कैंटर एक दीवार से टकराने के बाद रुक गया। पीछे से शोर करते हुए आ रहे लोगों ने दौड़ाकर ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया। ड्राइवर नशे की हालत में था। पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

मथुरा की ओर से आ रहा था ट्रक

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मथुरा की ओर से एक कैंटर आ रहा था। हाईवे पर सिकंदरा सब्जी मंडी के पास ट्रक ने एक कार में टक्कर मार दी। इसके बाद कैंटर ड्राइवर भागने की कोशिश में आगे चल रहे कई वाहनों को भी रौंदता हुआ निकल गया। मंडी से सिकंदरा थाने के बीच जो भी गाड़ी उसके सामने आई, उसे टक्कर मारते हुए निकल गया।

हादसे में कई वाहन पलट गए। इससे मौके पर चीख पुकार मच गई। स्‍थानीय लोगों ने वाहनों में फंसे लोगों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। इस दौरान लोगों ने कैंटर ड्राइवर को रोकने का प्रयास किया तो उसने स्पीड बढ़ा दी। सूचना पर एक्टिव हुई पुलिस भी कैंटर के पीछे लगी हुई थी।

बैरियर तोड़कर दीवार में टकराया कैंटर

DCP सूरज राय ने बताया कि टक्कर मारने के बाद कैंटर को रोकने की काफी कोशिश की गई। लेकिन ड्राइवर ने कैंटर को नहीं रोका। गुरुद्वारा गुरु ताल के पास ट्रैफिक पुलिस ने बैरियर लगा दिए। ड्राइवर ने यहां भी कैंटर को नहीं रोका, बल्कि बैरियर को तोड़ते हुए निकल गया। आगे जाकर एक दीवार से टकरा गया। तब जाकर पुलिस ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर सकी।

घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया

DCP ने बताया कि हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 लोग घायल हैं। मृतकों की पहचान जाकिर(22) और धर्मेंद्र(29) के रूप में हुई है। जाकिर इस्लाम नगर के टेढ़ी बगिया और धर्मेंद्र कबीरनगर के रहने वाले थे। जबकि घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जिनका इलाज जारी है। वहीं ड्राइवर बदहवास हालत में है। फिलहाल आरोपी ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *