Breaking News

DSP ने लालू के लिए ताना छाता, बीजेपी बोली- जब CM थे तब थूकदान लेकर घूमते थे IAS

आरजेडी प्रमुख लालू यादव अभी गोपालगंज दौरे पर हैं. वह पत्नी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ सोमवार को गोपालगंज पहुंचे है. मंगलवार को उन्होंने प्रसिद्ध थावे मंदिर में पूजा अर्चना की. इस दौरान उनके बेटे तेजप्रताप यादव भी वहां मौजूद थे. लालू यादव का गोपालगंज यात्रा विवादों में आ गया है. दरअसल दौरे के दौरान लालू यादव के लिए एक डीएसपी छाता ताने नजर आया. डीएसपी के छाता लगाए जाने की तस्वीर सामने आने के बाद नया सियासी बखेड़ा खड़ा हो गया है. बीजेपी इसको लेकर हमलावर है और नीतीश कुमार के सुशासन पर सवाल उठा रही है.

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील मोदी ने लालू-राबड़ी शासनकाल को लेकर तल्ख टिप्पनी की है. सुशील मोदी ने ट्वीट किया है- लालू जब मुख्यमंत्री थे तब IAS अधिकारी उनका थूकदान उठाया करते थे, अब तो गनीमत है कि SDPO साहब लालू के लिये छाता उठाकर चल रहे हैं. नीतीश जी का यही सुशासन है ? नीतीश जी ऐसे एस डी पी ओ पर कार्यवाई करने की हिम्मत दिखायेंगे ?

लालू के स्वागत में जुटे अधिकारी

लालू यादव सोमवार को अपने गृह जिला गोपालगंज पहुंचे हैं. वह पटना से आरजेडी की रथ से गोपालगंज रवाना हुए. इसके बाद हाजीपुर छपरा में लोगों से मिलते जुलते गोपालगंज पहुंचे. गोपालगंज में पहले नए सर्किट हाउस में उनके ठहरने का इंतजाम किया गया था. लेकिन लालू ने वहां ठहरने से मना कर दिया और कहा-‘पुरनका सर्किट हाउस ले चलो, वहां से यादें जुड़ी हुई है’. इसके बाद लालू के लिए पुराने गेस्ट हाउस में इंतजाम किया गया. लालू के लिए वह कमरा खोला गया जिसमें वह पहले ठहरते थे.

नीतीश के सुशासन पर बीजेपी का तंज
लालू यादव जब गोपालगंज पहुंचे हैं तो उनके साथ सरकारी अमला भी साथ है. गोपालगंज में अधिकारी लालू के स्वागत सत्कार में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. गोपालगंज से लेकर फुलवरिया गांव तक सारा इंतजाम किया गया है. इस दौरान ही लालू के लिए छाता ताने गोपालगंज के डीएसपी की तस्वीरें सामने आई है. जिसके बाद बीजेपी को बैठे बिठाए मुद्दा मिल गया है. वैसे भी बीजेपी पहले से सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर हमलावर है और अब लालू यादव के साथ छाता ताने डीएसपी की तस्वीर सामने आने के बाद नीतीश के सुशासन पर तंज कर रही है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *