सुल्तानपुर. कूरेभार सुल्तानपुर के अम्बेडकर नगर जिले के भीटी थाना क्षेत्र के उमरावा गाँव निवासी गुरुवार को कूरेभार थाना क्षेत्र के चैन का पुरवा गाँव मे चल रहे समारोह में शामिल होने पहुँचे बाइक सवार युवक की बाइक को उच्चको ने उड़ाई । पीड़ित ने घटना की शिकायती पत्र पुलिस को देकर न्याय की गुहार लगाई ।
इसे भी पढ़ें : “हमारा देश कृषि प्रधान देश है, कृषि और किसान पर संकट देश पे संकट है” – आरिफ़ हाशमी
गुरुवार की शाम कूरेभार थाना क्षेत्र के चैन का पुरवा गाँव के साँई लाल के घर समारोह चल रहा था । जिसमे शामिल होने पड़ोसी जनपद अम्बेडकर नगर के भीटी थाना क्षेत्र के उमरावा गाँव निवासी संजय वर्मा पुत्र राजेन्द्र वर्मा जो अपनी बाइक संख्या यूपी 45 एक्स 2431 से निमंत्रण में आया था ।
समारोह में निमंत्रण करने के बाद जब बाइक के पास पहुँचा तो बाइक गायब मिली । पीड़ित ने गाँव मे बाइक की घण्टो तलाश की लेकिन सफलता हाथ नही लगी । थकहार कर पीड़ित ने घटना की लिखित शिकायत कूरेभार पुलिस को दी । पुलिस को मिली तहरीर पर जाँच शुरू किया ।