Breaking News

डंपर ने ऑटो सवार लोगों को कुचला, चार की मौत..एक घायल..

रिपोर्ट: विकास पालीवाल

उत्तर प्रदेश के फ़िरोज़ाबाद जिले के थाना नारखी इलाके में गुरुवार को डंपर ओर ऑटो टेम्पो की टक्कर में चार लोगों की जान चली गयी। ऑटो सवार लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया।

दरअसल मामला थाना नारखी के फरिहा रॉड भूतेश्वर मंदिर के समीप का है। जहा सीमेंट से लदा डंपर सड़क पर मौत बनकर आ गया तथा ऑटो टेम्पो को रौदता हुआ 4 लोगो को काल के गाल में पहुचा दिया। घटना में ऑटो सवार लोगो की मौत हुई है। मोके पर पहुची पुलिस बचाओ कार्य मे जुट गई।

इसे भी पढ़े: सीतापुर: गन्ना क्रय केंद्र पर खून से लथ-पथ मिली चौकी दार की लाश..

इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर गयी है, जिसकी भी हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जाता है ऑटो सवार लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे।