Gorakhpur News: सीएम सिटी गोरखपुर में रविवार सुबह उस समय लोगों में दहशत फैल गयी जब उन्होंने भूकंप के झटके महसूस किए। नेपाल के भरतपुर में सुबह 7:25 पर भूकंप आया। भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई। इसका असर गोरखपुर में भी देखने को मिला। लोग घरों से बाहर निकल गए।
गोरखपुर के पादरी बाजार के नागेश्वरपुरम कॉलोनी, हरसेवकपुर नंबर-2 के रहने वाले अमित कुमार ने भूकंप के झटके महसूस किए। उन्होंने बताया कि मैं लेटा हुआ था। तभी ऐसा लगा कि मेरा बेड हिल रहा है। मैंने मां को तुरंत भूकंप आने की बात बताई और परिवार के सभी लोग घर से बाहर निकल गए।
सरस्वतीपुरम कॉलोनी,जेल बाईपास के रहने वाले विपिन बताते हैं कि सुबह में पूजा कर रहा था। तभी मुझे धरती हिलना महसूस हुआ। मैंने परिवार के अन्य सदस्यों को बताया और सभी चौकन्ने हो गए।
तारामंडल के रहने वाले आशीष ने बताया कि वह सुबह टहलने निकले थे। तभी रास्ते में ही धरती के हिलने जैसा लगा। मैंने घर फोन कर सभी को इसकी जानकारी दी।