Breaking News

परिवार के सामने बड़े भाई को ट्रैक्टर से 8 बार कुचला, फिर कपड़े बदल पड़ोसियों को फंसाने की रची साजिश

Rajsthan News: राजस्थान के भरतपुर से बुधवार को इंसानियत को तार-तार करने वाला एक वीडियो सामने आया था जिसमें एक शख्स ने दूसरे पर 8 बार ट्रैक्टर चढ़ा कर उसकी जान ले ली. बयाना के सदर थाना क्षेत्र के अड्डा गांव की इस घटना की जांच करने जब पुलिस पहुंची और वीडियो देखे तो वह खुद ही दंग रह गए. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक निरपत को मारने वाला और हैवानियत की सारी हदें पार करने वाला और कोई नहीं उसका छोटा भाई दामोदर गुर्जर है.

पुलिस ने जब गांव में वीडियो देखा और जांच को आगे बढ़ाया और गांववालों से पूछताछ भी की. इस दौरान उन्हें पता चला कि ट्रैक्टर चलाने वाला शख्स निरपत का छोटा भाई ही है. पुलिस ने वीडियो में देखा तो ट्रैक्टर चलाने वाले शख्स ने जो कपड़े पहने थे, उससे दामोदर का पैंट मैच खा गया. बताया जा रहा है कि भाई के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने के बाद दामोदर घर गया और दूसरी शर्ट पहनकर आया.

दमोदर शर्ट बदलकर मौके पर पहुंचा और दूसरे पक्ष पर भाई की हत्या का आरोप लगाने लगा. खबर यह भी सामने आई है कि उनके परिजनों को पहले से ही इस प्लान की खबर थी, इसलिए वह उसे रोक नहीं रहे थे. जब दामोदर भाई के ऊपर बर्बरता से ट्रैक्टर चला था उस वक्त लोग वीडियो बनाने में लग गए. जब दामोदर की बहन ने यह देखा तो वह तुरंत आई और वीडियो बनाने वालों पर ही पत्थर फेंकने लगी.

दामोदर का अंदाजा भी नहीं था कि उसका वीडियो सामने आएगा और उसकी पहचान की जा सकेगी. दामोदर घर पहुंचा और उसने शर्ट बदलकर घर में ही छिपा दी थी. पुलिस ने तलाशी के वक्त उस शर्ट को बरामद कर लिया है. पुलिस ने दामोदर को डिटेन कर लिया जिसके बाद उसने अपना जुर्म भी स्वीकार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि दामोदर हिरासत में लिए जाने से पहले लगातार अपने पड़ोसियों पर ही हत्या का आरोप लगा रहा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *