यूपी में अपराध थमने का नाम नही ले रहा ताजा मामला सीतापुर शहर कोतवाली इलाके का है जहां घास काटने गए एक बुजुर्ग किसान की दराती से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। मौके पर पंहुचे एसपी आरपी सिंह ने लिया घटनास्थल का जायजा, वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मामला उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के शहर कोतवाली शादी पुर गांव का है। इसी गांव का निवासी शत्रोहन 65 पुत्र छेद्दू आज शनिवार सुबह मवेशियों के लिए घास काटने निकला था। इसके कुछ ही देर बाद गांव के दक्षिण शादीपुर से उल्जापुर जाने वाले गलियारे पर शत्रोहन का रक्तरंजित शव पड़ा देखा गया। जिसके ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस और परिजन को दी। बता दे घटना की जानकारी होते ही गांव में कोहराम मच गया है।

सूचना पर सीओ सिटी पीयूष कुमार सिंह, और कोतवाल टीपी सिंह भारी पुलिस बल समेत घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों से जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। इस बीच एसपी आरपी सिंह ने भी घटनास्थल का जायजा लिया और ग्रामीणों से पूछताछ भी की। वहीं परिजनों ने किसी से रंजिश होने से इंकार किया है। एसपी ने घटना के जल्द खुलासे के आदेश दिए हैं।
यूपी का ऐसा नेता जो जाति बदल कर बन गया चेयरमैन, पोल खुलने पर उड़े प्रशासन के होश..
REPORT BY- ANOOP PANDAY