इस साल देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। जिसमे मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम शामिल है। आज यानी 9 अक्टूबर को चुनाव आयोग ने पांचों राज्यों में होने वाले चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। पांच राज्यों की 679 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने जा रहे है। भारत का निर्वाचन आयोग (ECI) ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर चुनाव की तारीखों का ऐलान किया।
बता दें कि, मिज़ोरम में 7 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होगा, जिसमें से पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को करवाया जाएगा। मध्य प्रदेश में एक ही चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा। राजस्थान में एक ही चरण में 23 नवंबर को और तेलंगाना में भी एक ही चरण में 30 नवंबर को मतदान करवाया जाएगा। सभी पांचों राज्यों में मतगणना, यानी चुनाव परिणाम 3 दिसंबर, 2023 को घोषित किए जाएंगे।
चुनावों के ऐलान के बाद भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आई है। BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद दावा किया कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में BJP भारी बहुमत से सभी राज्यों में सरकार बनाएगी और 5 वर्ष तक जनाकांक्षाओं की पूर्ति के लिए कटिबद्ध भाव से काम करेगी।
जबकि कांग्रेस ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि, कांग्रेस ने दावा किया है कि, पांचों राज्यों- छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिज़ोरम- में पार्टी जनता के विश्वास और समर्थन के बूते भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी। पार्टी ने यह भी कहा कि यह जीत किसानों, मज़दूरों, युवाओं, महिलाओं के अधिकारों की जीत होगी।