रिपोर्ट: आज़म खान
अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के विघुत विभाग के कर्मचारियों ने निजीकरण के विरोध में अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार का ऐलान किया।
अयोध्या जिले में भी पावर कारपोरेशन में निजी करण की योजना को लेकर कर्मचारी अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर है जहां आपातकालीन सेवा रहेगी बहाल। वही अस्पताल व पेयजल व्यवस्था में विद्युत बाधित होने पर विद्युत कर्मी व्यवस्था को करेंगे बहाल।बाकी जगहों पर आपूर्ति बाधित होने पर नहीं होगा कार्य। अधिशाषी अभियंता डी0सी0 दीक्षित ने बताया कि सरकार विधुत वितरण निगम का ट्राय फर्टिशन करना चाहती प्राइवेट करना चाहती है उसके के विरोध में 1 माह से हमारा जनजागरण अभियान चलाया गया और 1 सप्ताह से 2 बजे से 5 बजे तक कार्य बहिष्कार किया गया और विरोध सभाये चल रही थी लेकिन हमारी बाते नही सुनी गई इसलिए आज सुबह से कार्य बहिष्कार व अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार करने की बात कही और मांग किया कि प्राइवेट टीजेशन को सरकार वापस ले और जब तक मांगे पूरी नही होगी हुम् अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार पर रहेंगे। निजीकरण समाप्त किया जाये।