Breaking News

X पर #shameonmenkagandhi चलाकर Elvish Yadav ने कहा- ‘माफ़ी तैयार रखें’, ISKON का भी जिक्र

Elvish Yadav Case: मेनका गांधी की संस्था पीपल फॉर एनिमल (PFA) की शिकायत पर पुलिस, ड्रग्स डिपार्टमेंट और वन विभाग द्वारा नोएडा से 5 तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 20 मिलीलीटर जहर और नौ जिंदा सांप बरामद किए गए, जिसका इस्तेमाल रेव पार्टियों में नशे के लिए किया जाता था।

वहीं इस मामले से चर्चित यूट्यूबर एल्विश यादव का नाम भी जुड़ गया, जिसके बाद मामला सुर्खियां बन गया। सांसद और पशु अधिकार कार्यकर्ता मेनका गांधी ने एल्विश यादव को किंगपिन यानी गिरोह का सरगना बताया और उनकी गिरफ़्तारी की बात कही।

अब एल्विश यादव सोशल मीडिया के जरिये सीधे तौर पर मेनका गाँधी के खिलाफ मुहीम छेड़ चुके हैं। उन्होंने मेनका गांधी को चुनौती देते हुए कहा है कि “जिस हिसाब से इल्जाम लगाया है मैडम, उस हिसाब की माफ़ी तैयार रखें।” साथ ही सोशल मीडिया किंग एल्विश यादव ने मेनका गाँधी के बयान से बौखला कर ‘X’ पर “shameonmenkagandhi” हैशटैग बनाकर अभियान छेड़ दिया है।

सबसे पहले आपको बताते हैं कि इस पूरे मामले पर सांसद मेनका गांधी ने क्या कहा ? मेनका गांधी का कहना है कि “एल्विश यादव सांपों को बेचता है, उनकी तस्करी करता है। ये गिरोह का सरगना यानी किंगपिन है।” मेनका गाँधी के इसी बयान को एल्विश यादव ने पोस्ट करते हुए उन्हें चुनौती दी है।

इसके बाद एल्विश यादव ने लिखा “इस्कॉन पर इल्जाम लगा दो… मुझपे लगा दो… ऐसे मिलती है लोक सभा की टिकट?” दरअसल, मेनका गांधी ने इस्कॉन को देश का सबसे बड़ा धोखेबाज संगठन करार दिया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि “धार्मिक संगठन अपनी गौशालाओं की गायों को कसाइयों को बेचता है। इतना है नहीं वह गौशालाओं के रखरखाव के लिए सरकार से लाभ भी लेता है।”

जिसके बाद इस्कॉन (ISKON) ने संसद मेनका गांधी को पूरी तरह से निराधार आरोप लगाने के लिए 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भी भेज दिया था। इसके बाद एल्विश यादव ने एक और पोस्ट भी किया है जिसमे वो कह रहे हैं, “झूठ के पैर नहीं होते, ज़्यादा देर तक नहीं चल पाता। इसलिए कितना भी ज़ोर लगा लो, कितने भी नैरेटिव सेट कर लो, हिंदुओं के लिए बोलता आया था, बोलता हूँ और आगे भी बोलूंगा। जय श्री राम ।।।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *