कन्नौज के एक गांव में हिस्ट्रीसीटर को पकड़े गई पुलिस टीम पर हिस्ट्रीसीटर और उसके सहयोगीयों ने फायरिंग कर दी इसके पहले की कोई कुछ समझ पाता गोली यूपी पुलिस में तैनात जवान सचिन राठी को जा लगी गोली लगते ही सचिन जमीन पर गिर पड़े जिसके बाद सचिन को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया सचिन के शहिद होने की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया … दरअसल कन्नौज पुलिस हिस्ट्रीसीटर अशोक यादव उर्फ मुन्ना को पकड़ने पहुंची थी पुलिस टीम को देखते ही हिस्ट्रीसीटर की तरफ से फायरिंग शुरु कर दी गई जिसमे पुलिस टीम के एक जवान सचिन को गोली लग गई जिसके बाद इलाज के दौरान उन्की मौत हो गई..साथी की मौत से पुरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए हिस्ट्रीसीटर अशोक यादव और उसके बेटे को एनकाउंटर कर दबोच लिया … यह एनकाउंटर उस वक्त हुआ जब पुलिस पार्टी पर हमले करने के बाद हिस्ट्रीसीटर और उसका बेटा भाग रहा था एनकाउंटर में हिस्ट्रीसीटर और उसके बेटे के पैर मे गोली लगी है पुरा मामला बिशुनढ के ग्राम घरनी घीरपुर नगरिया का हैं
