Breaking News

11 लाख दहेज के लिए चपरासी बन गया फर्जी इंजीनियर, मां-बाप ने ही खोल दी पोल..

यूपी के बुलंदशहर में वधु पक्ष के सामने नकली माता-पिता को पेश कर शादी रचाने का मामला प्रकाश में आया है। डेढ़ साल बाद असली मां-बाप के सामने आने पर आरोपी की पोल खुल गई। पीड़ित पक्ष ने आरोपी सहित अन्य लोगों के खिलाफ नरौरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित ने एसएसपी से मिलकर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है।

दरअसल नरौरा थानाक्षेत्र के मोहल्ला नंदलाल गेट निवासी कुमरेश शर्मा ने बताया कि वह एक रिटायर्ड अध्यापक है। उसने अपनी बेटी आकांक्षा की शादी 29 जून 2018 को बरेली के दुर्गानगर निवासी आलोक कुमार से की थी। शादी से पहले युवक ने खुद को इंजीनियर बताया था। शादी के बाद पता चला कि युवक आईसीआईसीआई बैंक में सर्वेयर है। आलोक कुमार ने शादी के समय अपने माता-पिता को उनसे मिलवाया था। पिता का नाम सतीश कुमार और माता का नाम मधु शर्मा निवासी दुर्गा नगर बताया गया था। कुमरेश का कहना है कि उन्होंने लगभग 20 लाख की शादी की थी और 11 लाख कैश दिया था।

शादी के करीब डेढ़ साल के बाद अचानक बरेली की नवाबगढ़ तहसील के गांव अंबरपुर निवासी आलोक कुमार के असली पिता उमाशंकर और माता कमला देवी उर्फ कटोरी पहुंचती है। वह कुमरेश को बताते हैं कि आलोक के वह असली माता पिता हैं। यह सुनकर कुमरेश अवाक रह गए। इसके बाद कुमरेश ने नरौरा थाने में आलोक कुमार, फर्जी पिता बने सतीश कुमार, फर्जी मां बनी मधु शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी, दहेज उत्पीड़न आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। अब इस मुकदमे में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।