Breaking News

ETAH Aliganj female student murder

Etah: अलीगंज में गोली लगने से छात्रा की मौत, परिजनों के बदले बोल से हत्या की आशंका

एटा/अलीगंज। थाना व कस्बा अलीगंज स्थित विजय नगर काॅलोनी में शुक्रवार तड़के बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा की गोली लगने से घर में ही मौत हो गई। मामला हत्या का है या आत्महत्या का, इस विषय को लेकर पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। परिजन आत्महत्या करने की बात कह रहे हैं, लेकिन उनके बदले बयानों से शक गहराया हुआ है।

कस्बा अलीगंज के मैनपुरी रोड स्थित मोहल्ला विजय नगर में बलवीर सिंह का मकान है। उन्होंने सूचना दी कि, 17 साल की बेटी तनिष्का ने गोली मारकर शुक्रवार तड़के 5.30 बजे आत्महत्या कर ली। पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। जब पूछताछ की गई तो परिजन पुलिस के सवालों में घिरते नजर आए। हत्या या फिर आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस को प्रारंभिक जांच में ही शक पैदा हो गया है, जिस कमरे में खून मिला है, उससे दूर शव मिला है। पहले परिजन छत से गिरकर मौत होने की बात कह रहे थे। लेकिन जब खून कमरे में मिला तो बयान भी बदल गए। इसको लेकर पुलिस का शक गहरा रहा है।

परिजन के अनुसार बलवीर सिंह के मकान के पीछे देवी जागरण चल रहा था। यहां सारे कार्यक्रम विधिवत चल रहे थे। घर के सभी लोग इसमें मौजूद थे। सुबह 5.30 बजे ही तनिष्का जागरण में से उठकर घर में आई थी। इसके बाद किसी को कुछ नहीं पता क्या हुआ।

पुलिस ने जांच के दौरान गोली चलने वाले तमंचे की काफी तलाश की। लेकिन बरामद नहीं हुआ है। वो तमंचा किसके पास है और कहां है, उसकी तलाश की जा रही है। गोली तमंचे से मारी या किसी अन्य असलहा से, यह बात भी जांच में ही स्पष्ट हो सकेगी। बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। ऐसी सूचना पिता की ओर से दी गई। इसके बाद फोरेंसिक व डॉग स्क्वॉयड टीम के साथ जांच की गई है। बयान आदि लिए गए हैं, मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *