Breaking News

बधाई मांगने के लिए भिड़े किन्नर, गुंडे बुलाए, रास्ता रोका और कर दी पिटाई

उत्तर प्रदेश के आगरा में किन्नरों के दो गुटों चल रहे एरिया विवाद में जमकर लात घूंसे चले. मौके पर मौजूद लोगों ने सरेआम और बीच सड़क पर हुई मारपीट का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डाल भी दिया. यह वीडियो वायरल होने के साथ ही दोनों गुटों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी. हालांकि अब तक इस मामले में ना तो किसी पक्ष की शिकायत स्वीकार की है और ना ही इस मामले में कोई कार्रवाई की है.

मामला आगरा के थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक इस क्षेत्र में किन्नरों के दो गुट हैं और दोनों अलग ही बधाई मांगने के लिए निकलते हैं. यह दोनों गुट एक दूसरे को इस क्षेत्र से हटाने के लिए कई बार आमने सामने भी आ चुके हैं. इसी क्रम में बुधवार को भी एक गुट के किन्नरों ने क्षेत्र पर कब्जे के लिए दूसरे गुट पर हमला किया था. टेढ़ी बगिया निवासी किन्नर किरण ने बताया कि वह अपनी साथियों के साथ सालों से क्षेत्र में रहकर लोगों से बधाई मांगती रही है.

वह क्षेत्र में लोगों के घरों में मांगलिक कार्यों के दौरान जाती है और बधाई गाकर जीवन यापन करती है. किरण का आरोप है कि खंदौली कस्बा की किन्नर सोनिया, करीना, मुन्नी आदि इस क्षेत्र में दबंगई दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. कहा कि ये किन्नर अपने साथ बदमाशों को लेकर चलते हैं और आए दिन मारपीट करते हैं. किरण ने बताया कि उसके साथी जब बधाई मांगने जाते हैं तो ये लोग उन्हें रास्ते में ही रोक लेते हैं और धमकी देते हैं. कहा कि इस संबंध में पहले भी उसने कई बार पुलिस में शिकायत दी है, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *