Breaking News

भैंस की अक्लमंदी से सब हैरान, खुद नल चलाकर बुझा रही प्यास- वीडियो वॉयरल

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक ऐसे अक्लमंद भैस का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप दांतों तले उंगली दबा लेंगे. इस वीडियो में भैंस भीषण गर्मी में अपनी प्यास बुझाने की नई तरकीब अपनाता दिख रहा है. जी हां! ये बुद्धिमान भैंस सरकारी नल को खुद चलाकर पानी पी रही है. भैंस का पानी का नल चलाकर प्यास बुझाने का ये वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग इस भैंस की बुद्धिमानी की तारीफ कर रहे हैं.

यह वीडियो थाना चौक कोतवाली इलाके का है, जहां भीषण गर्मी के चलते प्यासी भैंस सरकारी नल के पास पहुंच गई. पानी ना मिलने की वजह से उसने अपनी बुद्धि लगाकर तरकीब खोज ली और अपनी सींगों से नल चलाकर पानी पीने लगी.

इस वीडियो में आप साफ़ तौर से देख सकते हैं कि किस तरह से एक भैंस अपनी सीगों से नल चलाकर पानी पी रही है. इस बुद्धिमान भैंस का नल से पानी पीने का वीडियो किसी ने बना लिया और वायरल कर दिया.

अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां इस वीडियो को देख कर लोग बुद्धिमान भैंस की तारीफ कर रहे हैं और भैंस के आगे बीन बजाने वाली कहावत को गलत साबित कर रहे हैं.