Elvish Yadav: बिगबॉस के ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव की नोएडा पुलिस को तलाश है। उन पर रेव पार्टियों में सांप और विदेशी लड़कियों को सप्लाई करने का आरोप है। बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने उनकी गिरफ्तारी की अपील की थी, इस पर अब एल्विश ने उन्हें जवाब दिया है।
“जिस हिसाब से इल्जाम लगाया है मैडम ने उस हिसाब से माफी भी तैयार रखे।” यह बात एल्विश यादव ने बीजेपी सांसद मेनका गांधी के बयान के जवाब में कही है। एल्विश पर आरोप है कि वह सांपों का जहर और विदेशी लड़कियों को रेव पार्टी में सप्लाई करता था। इस बात की जानकारी होने पर सांसद मेनका गांधी ने उन्हें तुरंत गिरफ्तार करने की अपील की। उन्होंने कहा कि एल्विश यादव सांपों को बेचता था, जो अपराध है और इसके लिए सात साल की सजा का प्रावधान है।
Iskon Pe Ilzaam Laga do
Mujh Pe Laga do
Aise Milti Hai ticket Lok Sabha ki? #shameonmanekagandhi— Elvish Yadav (@ElvishYadav) November 3, 2023
मेनका गांधी ने कहा कि एल्विश यादव सांपों को बेचता है और उसपर हमारी नजर बहुत दिनों से है। वह सांपों के साथ खेलता है, फिल्म बनाता है। फोटो खींचता है, यूट्यूब पर डालता है और ये सभी विलुप्त होती प्रजातियां हैं। इनके इस्तेमाल के लिए सात साल की सजा है। संगीन जुर्म माना जाता है। इसके बाद पता चला कि वह इनके जहर बेचता है और इसकी सप्लाई वह गुरुग्राम और नोएडा में करता है।
पुलिस ने की छापेमारी, सांप किए बराम
नोएडा में एक रेव पार्टी में छापेमारी के दौरान सांप और सांप का जहर पाए जाने के बाद बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस फिलहाल एल्विश की तलाश कर रही है। छापेमारी में पांच कोबरा समेत नौ सांप और सांप का जहर बरामद किया गया है।