Breaking News

Kaushambi : भाजपा के पूर्व विधायक सिराथू शीतला पटेल के भाई के घर धमाका, मकान के परखच्चे उड़े

Kaushambi : भाजपा के पूर्व विधायक सिराथू शीतला पटेल के भाई के घर धमाका, मकान के परखच्चे उड़े

कौशांबी : उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में बीते दिन गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब बीजेपी के पूर्व विधायक के भाई के घर पर तेज आवाज के साथ घमाका हुआ। संदिग्ध परिस्थितियों में हुए इस धमाके में घर की दीवार और छत क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद घर में लगी आग पर काबू पाया।

घटना सैनी कोतवाली के नगर पंचायत सिराथू कस्बे की है। यहां सिराथू कस्बे में बीजेपी के पूर्व विधायक शीतला प्रसाद पटेल के भाई चंद्रिका प्रसाद उर्फ मुन्ना पटेल का घर है। मुन्ना पटेल के घर मे अंदर के कमरों में उनकी पत्नी और बच्चे थे। तभी बाहर के कमरे में तेज आवाज के साथ धमाका हो गया। संदिग्ध परिस्थितियों में हुआ धमाका इतना तेज था कि कमरे की दीवार गिर गई और छत क्षतिग्रस्त हो गई।

इसके साथ ही कमरे में रखे सामान में भीआग लग गई। घर में मौजूद लोगों ने बाहर निकाल कर देखा, तो हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी सूचना सैनी कोतवाली पुलिस के साथ ही फायर ब्रिगेड टीम को दी। बीजेपी के पूर्व विधायक शीतला प्रसाद पटेल के भाई के घर में आग लगने और दीवार गिरने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि घर के बाहर के कमरे में कोई मौजूद नहीं था। इसलिए किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

सिराथू सर्किल अफसर के मुताबिक घटना के कारणो की तहक़ीक़ात कराई जा रही है। अभी स्पष्ट रूप से धमाके व आग लगने के कारण को नहीं बताया जा सकता है।  बताया जा रहा है कि सिराथू कस्बे के जिस मकान मे तेज विस्फोट के बाद आग लगी है। उसमे भाजपा के पूर्व विधायक सिराथू शीतला पटेल के भाई मुन्ना पटेल का परिवार रहता था। जो हादसे के वक्त किसी अन्यत्र जगह पर गए हुए थे। हादसे की सूचना पर परिवार के लोग मौके पर पहुचे है। घर मकान की हालत देख वह सकते मे है। मुन्ना के मुताबिक यह घटना क्यो कैसे हुई उन्हे इसके बारे मे कुछ नहीं मालूम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *